बाहुबली धनन्जय सिंह को लेकर बड़ी खबर

Youth India Times
By -
0
चुनाव में किसको देंगे समर्थन, खोला पत्ता


जौनपुर। पूर्व सांसद धनन्जय सिंह ने अपने मंगलवार को अपने समर्थकों संग बैठक में चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील किया। देर शाम क्षेत्र के शेरवा स्थित आझू राय इंटर कालेज पर आयोजित जन बैठक में विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने पहले समर्थकों से उनकी राय जानी और अंतिम में अपनी बात रखी। उन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित समर्थकों को बताया कि उनके साथ यह पहली बार नहीं हुआ है। वे 2002 से सत्ता पक्ष का विरोध झेल रहे हैं। टिकट कटने पर साथीगण आहत थे लेकिन यह सब राजनीत का संग है। राजनीति में हमेशा पक्ष और विपक्ष रहा है। सदन में भी किसी फैसले पर या तो हम पक्ष में वोट करते हैं या विपक्ष में। यहां तटस्थ रहने की स्थिति नहीं होती। उन्होंने मोदी व योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि दोनो जगह बहुत ही मजबूत अच्छी और पारदर्शी निर्णय लेने वाली सरकार काम कर रही है। विगत 10 वर्षों में सरकार ने सर्व साधारण के कल्याण के लिए अच्छे निर्णय लिए हैं।विदेशों में भी देश का गौरव बढा है। उन्होंने कहा कि अब वे चुनाव से हट गए हैं लेकिन आप देखे की कौन कौन यहाँ से चुनाव में प्रत्याशी है। लोगो से पार्टी के नाम के साथ प्रत्यशियोम के नाम भी पूछे इस पर कुछ लोग अनमने से दिखे।अंततः उन्होंने भाजपा प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह के पक्ष में खुला समर्थन देते हुए उन्हें वोट देकर विजयी बनाने की अपील किया। उनकी इस घोषणा पर वहाँ जय श्रीराम के नारे लगने लगे। प्रारम्भ में जिले व जिले के बाहर से बड़ी संख्या में आए समर्थकों में से कुछ ने उनके साथ हर स्थिति में चलने का वायदा किया तो कुछ ने सरकार की नीति पर भी टिप्पणी किया।वक्ताओं में डॉ समर बहादुर सिंह,ओम प्रकाश सिंह, दिनेश तिवारी,संदीप सिंह,विनय सिंह तथा गौरी शंकर सिंह प्रमुख रहे।अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमलाकर मिश्र व संचालन ओम प्रकाश सिंह ने किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)