बरदह थाना क्षेत्र का रहने वाला है अभिषेक सिंह
रिपोर्ट : वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के मोस्ट वांटेड ईनाम घोषित अपराधियों की सूची में शामिल जिले के बरदह थाना क्षेत्र के रहने वाला 50 हजार ईनाम घोषित अपराधी अभिषेक सिंह उर्फ रवि उर्फ राहुल सिंह सोमवार को झारखंड प्रांत के देवघर शहर स्थित एक होटल से पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने होटल के उस कमरे से जिसमें बदमाश ठहरा था वहां से प्रतिबंधित बोर के चार जिंदा कारतूस बरामद किया है। यूपी के कई जिलों की पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ पूर्वांचल के कई जिलों में लगभग दर्जन भर संगीन मामले दर्ज हैं। झारखंड प्रांत के देवघर जिले के एसपी को सोमवार को गोपनीय सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश के कुछ कुख्यात बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से शहर के एक होटल में ठहरे हुए हैं। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने की रणनीति बनाई और शाम को होटल पर छापेमारी कर अपने कमरे में ठहरे अपराधी को दबोच लिया गया। पुलिस ने उसके कमरे से प्रतिबंधित .765 बोर के चार जिंदा कारतूस बरामद किया। पकड़ा गया ईनामी बदमाश अभिषेक सिंह उर्फ रवि उर्फ राहुल सिंह बरदह थाना क्षेत्र के असवनिया गांव का निवासी है। उसके खिलाफ जिले के कई थानों के आलावा जौनपुर व वाराणसी जिले में हत्या प्रयास, लूट, रंगदारी एवं गैंगस्टर एक्ट समेत लगभग दर्जन भर संगीन मामले दर्ज हैं।