बीस हजार रुपए घूस लेते चौकी इंचार्ज व सिपाही रंगेहाथ गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0
एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से मचा हड़कंप

जौनपुर। बदलापुर तहसील क्षेत्र के धनियामऊ चौकी इंचार्ज एवं चौकी पर तैनात एक सिपाही को एंटी करप्शन वाराणसी की टीम ने गुरुवार को बीस हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता जयशंकर का आरोप है कि जमीनी विवाद के मामले मे चौकी इंचार्ज धनियामऊ झिल्लुराम व चौकी पर तैनात सिपाही सूर्य प्रकाश के द्वारा रिश्वत माँगा गया। जिससे परेशान होकर पीड़ित ने एंटी करप्शन वाराणसी से शिकायत की, जिसके बाद गुरुवार को टीम ने रंगेहाथ पकड़ लिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बक्शा थाना क्षेत्र के सराय हरखू गांव निवासी जयशंकर पुत्र स्व गंगाप्रसाद ने एंटी करप्शन टीम से लिखित शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि वह अपने जमीन में मकान बनवा रहा है विपक्षी वीरेंद्र के द्वारा निर्माण कार्य को रोक दिया गया। जिसकी शिकायत राजस्व विभाग से करते हुए पैमाइश करने की मांग किया। मौके पर तहसीलदार बदलापुर राकेश कुमार ने हल्का लेखपाल के साथ पहुच कर मौका मुआयना किया और निर्माण कार्य जारी रखने का आदेश किया। विपक्षी द्वारा निर्माण कार्य को दोबारा से रोक दिया गया तो पीड़ित न्याय के लिए चौकी इंचार्ज धनियामऊ के पास गया। चौकी इंचार्ज द्वारा बीस हजार रुपए की मांग की गई। जिससे परेशान होकर पीड़ित ने एंटी करप्शन वाराणसी से लिखित शिकायत की। गुरुवार को एंटी करप्शन के प्रभारी निरीक्षक राकेश बहादुर सिंह, नीरज कुमार सिंह और अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम योजनाबद्ध तरीके से धनियामऊ चौकी के आसपास पहुंच गई। अधिकारियों के कहे अनुसार जयशंकर ने चौकी इंचार्ज को 20 हजार रुपये दिए। वही रुपये चौकी इंचार्ज ने सिपाही को रखने को दिए। इतने में एंटी करप्शन की टीम पहुंची और धनियामऊ पुलिस चौकी के बरामदे मे चौकी प्रभारी झिल्लु राम निवासी जनपद चंदौली एवं चौकी पर तैनात सिपाही सूर्य प्रकाश निवासी जनपद बलिया को बीस हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। एंटी करप्शन टीम ने दोनों को हिरासत मे लेकर बदलापुर कोतवाली पहुंची जंहा आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद अपने साथ लेकर गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)