राकेश यादव कांग्रेस सांंस्कृतिक प्रकोष्ठ का प्रदेश चेयरमैन मनोनीत

Youth India Times
By -
0
मऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने तहसील घोसी क्षेत्र के खानपुर बुजुर्ग निवासी राकेश यादव उर्फ पप्पू को कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ (पूर्वांचल जोन) का प्रदेश चेयरमैन मनोनीत है। साथ ही उनसे अपेक्षा किया है कि अपने जोन में संगठन के माध्यम से सांस्कृतिक संगठनों एवं इस विधा से जुड़े प्रदेश के अधिक से अधिक लोगों को पार्टी की मूल धारा से जोड़कर पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने अपने मनोनयन पत्र मे राकेश यादव को अपनी शुभकामनाएं देते हुए लिखा है कि कांग्रेस पार्टी के प्रति आपकी निष्ठा, कार्यकुशलता एवं अनुभव को दृष्टिगत रखते हुए आपको उत्तर प्रदेश कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ (पूर्वांचल जोन) का प्रदेश चेयरमैन मनोनीत किया जाता है। अपने जोन में इस संगठन के माध्यम से सांस्कृतिक संगठनों एवं इस विधा से जुड़े प्रदेश के अधिक से अधिक लोगों को पार्टी की मूल धारा से जोड़कर पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)