भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष से मारपीट

Youth India Times
By -
0
घर में घुसकर घटना को दिया अंजाम, पुलिस कर रही जांच

बुरावली (अमरोहा)। घर में घुसकर भाजपा नेता के साथ मारपीट करते हुए तोड़फोड़ की गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले में तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। थाना रहरा क्षेत्र के गांव बुरावली निवासी रिफाकत चौधरी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा में मंडल अध्यक्ष हैं। वह अपने चाचा के साथ लोगों से ईद मिलने जा रहे थे। रास्ते में एक राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता से कहासुनी हो गई। इसके बाद घर में घुसकर भाजपा नेता के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। लाठी-डंडों से हमला कर दिया। सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। घर के बाहर खड़ी गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। मारपीट में दो लोग घायल हो गए। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि तहरीर के आधार पर नासिर, राशिद, हारिश निवासी गांव बुरावली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। हसनपुर में रास्ते पर खड़ी स्कूटी में कार ने टक्कर मार दी। जिसके बाद दोनों पक्ष में कहासुनी के बाद विवाद हो गया। जमकर चाकूबाजी हुई। जिसमें तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का उपचार कराया है। मामले में चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। नगर के मोहल्ला होली वाला निवासी शाहदत बृहस्पतिवार को अपनी दुकान पर बैठे थे। आरोप है कि इस दौरान दुकान के सामने खड़ी स्कूटी में कार ने टक्कर मार दी। इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। कार सवार लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते चाकूबाजी हो गई। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मारपीट व चाकूबाजी में शाहदत, उसका भाई अफजल व साला रसीद घायल हो गया। घायलों का अस्पताल में उपचार कराया गया। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर अदनान निवासी मोहल्ला होलीवाला कस्बा हसनपुर, दानिश निवासी मोहल्ला होलीवाला, रियाज कुरैशी निवासी मोहल्ला कुरैशियान व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)