अलीनगर पुलिस ने अंतरजनपदीय ऑटो लिफ्टर गैंग के तीन सदस्यो को किया गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0
रिपोर्ट-सरदार रोशन सिंह
पीडीडीयू नगर (चंदौली)। पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली डा.अनिल कुमार द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने व प्रभावी तरीके से रात्रि कालीन चेकिंग किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली विनय कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पं0 दीन दयाल उपाध्याय नगर अनिरूद्ध सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम तथा प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल के नेतृत्व में स्वाट व सर्विलांस टीम जनपद चन्दौली द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान सकलडीहा तिराहे से आगे एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों इरफान पुत्र मो0 आरिफ निवासी सरेसर थाना अलीनगर चन्दौली,अफजल पुत्र अख्तर अली निवासी नसीरपुरपट्टन थाना अलीनगर चन्दौली व रफीक पुत्र रज्जाक निवासी मचियाव थाना भभुआ जनपद कैमूर भभुआ बिहार हाल पता ग्राम सरेसर थाना अलीनगर चन्दौली को रोक कर चेक किया गया तो तीनों संदिग्ध व्यक्तियों की जामा तलाशी में सभी के पास से एकदृएक तमंचा 315 बोर व एकदृएक जिन्दा कारतूस 315 बोर का बरामद हुआ।वह जिस मोटरसाइकिल पर वह तीनों व्यक्ति सवार थे के सम्बन्ध में मौके पर जाँच किया गया तो वाहन चोरी का होना पाया गया।पूछताछ के दौरान यह भी पाया गया कि इन लोगों का एक संगठित गिरोह है जिसका मुखिया रफीक पुत्र रज्जाक निवासी मचियाव थाना भभुआ जनपद कैमूर भभुआ बिहार हाल पता ग्राम सरेसर थाना अलीनगर चन्दौली है तथा ये लोग वाहनों व सड़क पर खड़े वाहनों की बैटरी के चोरी के अपराधों में विगत कई वर्षों से लिप्त हैं तथा ये लोग बिहार जाकर चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने की फिराक में थे इनके द्वारा यह भी चोरी की तीन और मोटरसाइकिलें व चोरी की बैटरी इरफान के घर के पीछे झाड़ियों में पुआल से ढ़ककर रखना बताया गया जिस पर साथ ले जाकर उनकी निशानदेही पर उक्त स्थान से तीन अन्य चोरी की मोटरसाइकिल व दो चोरी की बैटरियों को बरामद किया गया है।गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक शेषधर पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर जनपद चन्दौली,निरीक्षक हरिनरायण पटेल,प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस/स्वाट टीम जनपद चन्दौली,उ0नि0 राजेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी आलूमिल थाना अलीनगर जनपद चन्दौली, उ.नि.जितेन्द्र उपाध्याय चौकी प्रभारी लौंदा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली,हे0का0 विजेन्द्र कुमार सिंह स्वाट टीम जनपद चन्दौली,हे0का0 प्रीतम कुमार स्वाट टीम जनपद चन्दौली,हे0का0 रामानन्द यादव स्वाट टीम जनपद चन्दौली,हे0का0 आनन्द कुमार सिंह स्वाट टीम जनपद चन्दौली,हे0का0प्रेम प्रकाश यादव सर्विलांस टीम जनपद चन्दौली,हे0का0 मन्टु सिंह सर्विलांस टीम जनपद चन्दौली,हे0का0 अनन्त देव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली,का0नीरज मिश्रा सर्विलांस टीम जनपद चन्दौली, का0 अजीत सिंह सर्विलांस टीम जनपद चन्दौली,का0 मनीष कुमार सर्विलांस टीम जनपद चन्दौली,का0 मनोज यादव सर्विलांस टीम जनपद चन्दौली,का0 धर्मेन्द्र यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली व का0 आशुतोष यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली मौजूद रहे।पकड़े गए अभियुक्तों पर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)