आजमगढ़ : महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में होली सेलिब्रेशन का हुआ आयोजन

Youth India Times
By -
0
छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर दी होली की शुभकामनाएं


आजमगढ़। सिधारी स्थित महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में होली सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया जिसमें नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। प्रबंधक डीपी मौर्य ने कहा कि होली का त्योहार खुशियों एवं रंगों का पर्व है। इसे हमें सावधानी पूर्वक और इको फ्रेंडली रूप में मनाना चाहिए। प्रधानाचार्य राम नयन मौर्य ने होली पर्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि होली का पर्व आपसी सौहार्द एवं प्रेम का प्रतीक है। हमें सभी पुराने भेदभाव भुलाकर होली का पर्व मनाना चाहिए। होली सेलिब्रेशन के दौरान उप प्रधानाचार्य एस.एन. यादव विद्यालय कोऑर्डिनेटर आनंद मौर्य, एक्टिविटी इंचार्ज- धीरेंद्र मोहन, एक्टिविटी हेड शरद गुप्ता, अजय यादव, किशन यादव, रामचरण मौर्य, बृजराज यादव, कमलेश यादव, नीतू भारती, दिनेश यादव, नीरज यादव, अजय यादव, जितेंद्र यादव, आरके यादव, अनिल राजभर, सोनल सिंह, अनुराधा, आरोही मोदनवाल, जितेंद्र तिवारी, राजेश यादव, शुभम मौर्य, असरार अहमद, अभिषेक कुमार, साधना गुप्ता, सरिता मिश्रा, प्रगति सिंह, प्रीति गुप्ता, संध्या यादव, जूही राय, प्रेमा यादव, निहारिका गुप्ता, प्रीति यादव, दीपिका सिंह, प्रिया श्रीवास्तव, आदित्य मिश्रा, महेंद्र यादव, विनोद राव, तेज प्रकाश, अरविंद यादव, बृजलाल मौर्य आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)