नौनिहालों पर बस्ते का बोझ जरूरी नहीं है-अरुण अग्रवाल

Youth India Times
By -
0
रिपोर्ट-सरदार रोशन सिंह
पीडीडीयू नगर (चंदौली)। रविनगर स्थित एसजी पब्लिक स्कूल में गुरुवार को प्री प्राइमरी कक्षाओं का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। इसमें मांटेसरी से यश्री श्रीवास्तव,एलकेजी से दीक्षांत व यूकेजी से आयन्शा सिंह व देवेश बारी अव्वल रहे।वही अभिभावकों की प्रतियोगिताओं में अभिषेक जायसवाल,अमिताभ कुमार सहाय व अनिकेत बारी ने बाजी मारी।सभी विजेताओं को प्रधानाचार्य प्रशांत कुमार तिवारी ने सम्मानित किया। परीक्षा परिणाम के अन्य मेधावियों में कक्षा मांटेसरी में रोमन सिंह द्वितीय व शावी पाल तृतीय रहे।वही एलकेजी में कृतिका द्वितीय व शिवांश गोस्वामी तृतीय रहे। जबकि यूकेजी में कर्तव्य श्रीवास्तव, ओजश जायसवाल द्वितीय व दिशा बारी,अविका तिवारी व काश्वी जायसवाल तृतीय रही। इस दौरान प्रबंध निदेशक अरुण कुमार अग्रवाल ने कहा कि नौनिहालों पर बस्ते का बोझ जरूरी नहीं है।बल्कि उन्हें खेल-खेल में शिक्षा देने की जरूरत है।इसके लिए विद्यालय सदैव प्रयासरत रहता है।इसलिए खेल-खेल में शिक्षा प्रणाली को विद्यालय श्रेयस्कर मानते हुए उसे वरीयता देता है।इसमें अभिभावकों का सहयोग अपेक्षित है।वही प्रधानाचार्य प्रशांत कुमार तिवारी ने कहा कि अभिभावकों के सहयोग से प्रबंधन व शिक्षकों को आत्मबल मिलता है।जिसके कारण नौनिहालों की अभिरुचियों के अनुरूप ऐसा वातावरण बनाया जाता है कि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके।इस मौके पर देवाशीष गोस्वामी,इंदिरा निगम, शालिनी अग्रवाल,निशा, प्रियंका कुमारी,सूचि पांडेय, ऋतू सिंह,अंजली श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।संचालन गौरव कुमार व रुचि पांडेय ने संयुक्त रूप से किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)