आजमगढ़: जल वैज्ञानिक बनने पर पार्थ सारथी का हुआ भव्य स्वागत

Youth India Times
By -
0
ग्रामीणों ने माला पहनाकर व मिष्ठान खिलाकर किया स्वागत
रिपोर्ट-दिनेश पाण्डेय
आजमगढ़। आज 15 फरवरी को पार्थ सारथी यादव पुत्र राजकरन यादव एवं माता का नाम श्रीमती इशरावती देवी (ग्राम गांगेपुर पोस्ट मठिया थाना रौनापार तहसील सगड़ी जिला आजमगढ़ ) का अपने गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर हरैया ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह सहित पूर्व प्रधान रामनिवास यादव, राजलाल यादव सहायक अध्यापक, राम सिंगार, देवेंद्र कुमार और पूरे ग्राम वासी लोग मौजूद थे।
बता दें कि पार्थ सारथी ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय लखनऊ, स्नातक की पढ़ाई बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी (2020) से प्रथम रैंक के साथ पूरी किए तो वहीं पर अपनी परास्नातक की पढ़ाई आई आई टी भुवनेश्वर से (भूगर्भ विज्ञान विषय 2022) में पूरा करने के साथ ही सी एस आई आर दिसंबर 2022 में जेआरएफ उत्तीर्ण किए। आईआईटी बांबे से एम टेक कर रहे हैं। पहले ही प्रयास में यूपीएससी जीएसआई 2023 में पूरे भारत में 19वीं रैंक हासिल कर जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार में जल वैज्ञानिक होंगे। इनके परिवार में सफलता प्राप्त करना एक परम्परा की तरह है। इनके बड़े भाई करुणानिधि यादव पुत्र राजकारन यादव वर्तमान में भूगर्भ वैज्ञानी के पद पर पेट्रोलियम एवम प्राकृतिक गैस मंत्रालय भारत सरकार के अधीन ओएनजीसी वडोदरा में कार्यरत हैं। इनकी शिक्षा की बात करें तो स्नातक, परास्नातक एवं एक वर्षीय डिप्लोमा (स्पेक्ट्रोस्कोपी) बीएचयू से किया, साथ ही ये सीएसआईआर एवं यूजीसी जेआरएफ दोनों क्वालीफाई किया है। आगे वर्ष 2019 गेट में आल इंडिया में 13वीं रैंक हासिल की एवं ओएनजीसी में इन्होंने 5वीं रैंक प्राप्त किया। आगे इनके परिवार में राज करन यादव की छोटी पुत्री चित्र लेखा यादव ने भी यूपीपीएससी द्वारा आयोजित नर्शिंग ऑफिसर की परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए वर्तमान में लाला लाजपत राय मेडीकल कॉलेज मेरठ में नर्सिंग ऑफीसर के पद पर कार्यरत हैं। परिवार के अन्य सदस्यों की बात करें तो इनकी बड़ी बेटी चित्रांगदा जियोग्राफी विषय में परास्नातक की उपाधि डीडीयू से प्राप्त करके वर्तमान में सफल गृहणी हैं। पार्थ सारथी ने कहा कि यह सफलता का श्रेय माता-पिता बड़े भाई को जाता है। घर पहुंचते हैं परिजन, माता ने तिलक लगाकर स्वागत किया और सारे लोग भाव विभोर हो गए। इस अवसर पर पूर्व प्रधान रामनिवास यादव, प्रमुख प्रतिनिधि संतोष सिंह, प्रधान सुभाष पटेल, प्रधान अरुण पटेल, प्रधान तहसीम, सुनील सिंह सहित सैकड़ांे लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)