जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हॉट कुक्ड फूड योजना/जिला पोषण समिति/कन्वर्जेंस समिति के प्रभावी क्रियान्वयन/प्रगति विवरण के संबंध में बैठक हुई संपन्न

Youth India Times
By -
0
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में पोषण अभियान के अंतर्गत जिला पोषण/समिति जिला कन्वर्जेंस समिति की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत कुमार सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्रों में गर्म पका भोजन योजना के अंतर्गत प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्थापित रसोई घरों में विद्यालय के रसोइयों द्वारा भोजन बनाकर 3 से 6 वर्ष के बच्चों को माह दिसंबर 2023 में हॉट कुक्ड मील योजना का वितरण किया गया। जनपद में 1609 को लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों में से 1606 को लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों पर संभावित औसत उपस्थिति के अनुसार बाल विकास परियोजना अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत हॉट कुक्ड बिल की धनराशि प्रेषित कर दी गई है। नान को लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों में गर्म पका भोजन योजना संचालन हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि अभी तक बाल विकास परियोजना मोहम्मदाबाद गोहाना के 05 नान को लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों को छोड़कर किसी भी आंगनबाड़ी केंद्र पर हॉट कुक्ड मील योजना के अंतर्गत खाना बनाए जाने वाले एवं खाना खिलाए जाने वाले बर्तन का क्रय नहीं किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि समस्त नान को लोकेटेड केंद्रों पर एक सप्ताह में गैस, चूल्हा, भोजन पकाने एवं खाने वाले बर्तनो का क्रय करना सुनिश्चित करें। जिससे आंगनबाड़ी केन्द्रो के बच्चों को हॉट कुक्ड मिल वितरण किया जा सके। बच्चों के वजन, लंबाई/ऊंचाई की फीडिंग के संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक माह बच्चों का वजन, लंबाई/ऊंचाई का माप लेते हुए पोषण ट्रैकर एप पर फीडिंग किया जाना है। माह जनवरी 2024 में जनपद की औसत फीडिंग 98.94 रही, जो दिसंबर 2023 फीडिंग 98.45 से 0.49 ज्यादा रही। सबसे कम फील्डिंग विकास खण्ड बडरांव, कोपागंज एवं परदहां की फीडिंग पर जिलाधिकारी द्वारा गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए, पूछा गया कि जनपद के सभी केन्द्रों पर ग्रोथ मॉनिटरिंग डिवाइस की पर्याप्त उपलब्धता है अथवा नहीं, जिलाधिकारी द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए गए की समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ग्रोथ मॉनिटरिंग डिवाइस की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र एनआरसी संदर्भ पर चर्चा के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि माह फरवरी 2024 में अभी तक जनपद की परियोजनाओं से 9 सैम बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराया गया है। बाल विकास परियोजना फतेहपुर मंडाव में 01, घोसी में 01, शहर में 02, मोहम्मदाबाद में 02, परदहां में 01 रानीपुर में 02 बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराया गया है। बाल विकास परियोजना बडरांव, दोहरीघाट एवं कोपागंज से माह फरवरी में अभी तक एक भी सैम बच्चों को एनआरसी में भर्ती नहीं कराया गया है, जबकि बाल विकास परियोजना बडरांव, दोहरीघाट एवं कोपागंज में 277, 205 एवं 343 सैम बच्चे पोषण ट्रैकर एप पर पंजीकृत हैं। खराब प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी से कारण पूछा गया तो उनके द्वारा अवगत कराया गया कि सैम बच्चों के माता-पिता एनआरसी में भर्ती करने के लिए तैयार नहीं नहीं होते हैं। जिलाधिकारी द्वारा सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक माह सैम बच्चों का स्वास्थ्य विभाग/आरबीएसके टीम से संबंध स्थापित कर कम से कम 2-2 सैम बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराएं एवं एनआरसी से डिस्चार्ज बच्चों का फॉलोअप करना सुनिश्चित करें। जिससे बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार हो सके। किसी भी दशा में एनआरसी के बेड रिक्त नहीं होने चाहिए। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि एनआरसी में भर्ती बच्चों के अभिभावकों को कोई असुविधा न हो। इसके अलावा आधार कार्ड बनाए जाने बाल विकास परियोजना कार्यालय भवन निर्माण बाल मैट्रिक शौचालय निर्माण आंगनबाड़ी केंद्र का कायाकल्प लर्निंग लब हेतु चयनित आंगनवाड़ी केदो पोषण ट्रैकर एप पर बस एचडी की फीडिंग सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई।

जिलाधिकारी द्वारा सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करें जिससे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा सके।

बैठक के दौरान डीसी मनरेगा, डीसीएनआरएलएम, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)