आजमगढ़: अखिलेश भैया अच्छे हैं लेकिन उनकी पार्टी.....-सांसद निरहुआ

Youth India Times
By -
0
सांसद दिनेश लाल ने इण्डिया गठबंधन पर जमकर बोला हमला
हरिऔध कला भवन में 260 दिव्यागजनों को निःशुल्क ट्राईसाइकिल का किया वितरण

आजमगढ़। हरिऔध कला केन्द्र, आजनगढ़ के प्रांगण में पूर्व से चिन्हित कुल 260 दिव्यागजनों को निःशुल्क ट्राईसाइकिल का वितरण सांसद सदर दिनेश लाल यादव (निरहुआ) के कर कमलो द्वारा किया गया किया गया। सांसद महोदय द्वारा बताया गया कि दिव्यांगजनों में बहुत प्रतिभा होती है। प्रदेश सरकार उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है। सरकार का प्रयास है कि कोई दिव्यांगजन उपकरणो एवं अन्य चलाई जा रही योजनाओं से वंचित न रहें। इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए सांसद दिनेश लाल यादव ने इण्डिया गठबन्धन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अखिलेश भैया तो अच्छे हैं लेकिन उनकी पार्टी की विचारधारा ठीक नहीं है।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण आधिकारी, आजमगढ़ शशांक सिंह द्वारा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी, तथा उनके द्वारा बताया गया कि पात्र दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान किये जाने हेतु कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना का संचालन किया जाता है। इस योजना के आवेदन पंजीकरण हेतु विभाग द्वारा ऑनलाइन पोर्टल divyangjanup.upsdc.gov.in विकसित किया गया है। ऐसे पात्र दिव्यांगजन श्जिन्हें कृत्रिम अंगों सहायक उपकरणों की आवश्यकता है, पोर्टल divyangjanup.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करें। ऑनलाइन आवेदन करते समय दिव्यांगता दर्शाता रंगीन पासपोर्ट आकार का फोटो, जन्मतिथि आयु प्रमाण-पत्र (आधार कार्ड, हाईस्कूल मार्कशीट), पहचान प्रमाण-पत्र (वोटर आईडी, हाईस्कूल मार्कशीट, यूडीआईडी कार्ड), आय प्रमाण-पत्र (शहरी क्षेत्र 56460 रुपया वार्षिक एवं ग्रामीण क्षेत्र-46080 रुपया वार्षिक, दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, उपकरण हेतु चिकित्सा अधिकारी से संस्तुति प्रमाण-पत्र की आवश्यकता होगी। यू०डी०आई० डी०प्रोजेक्ट योजना के बारे में बताया गया कि दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा से जोडने हेतु भारत सकार की एक अनोखी पहल है। दिव्यांजनों को अनेक दस्तावेजों के साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि एक कार्ड ही उनकी मूलभूत जानकारी को बारकोड के माध्यम से सुरक्षित रख सकेगा। आज के वितरण कैम्प में सांसद के प्रतिनिधि राजेश भगत एवं रिशु, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के कार्यालय सहायक सुरेन्द्र लाल गौतम, जितेन्द्र प्रजापति, बचपन डे-केयर सेन्टर आजमगढ़ के सुबाष चन्द्र समन्वयक, ब्रजभूषण त्रिपाठी श्रीमती सुनन्दा तिवारी विशेष शिक्षक आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)