आजमगढ़: करोड़ो की जमीन 90 लाख में कर दिया नीलाम

Youth India Times
By -
0
गांधी आश्रम के मंत्री ठाकुर प्रसाद राय ने मंडलायुक्त से की शिकायत
आजमगढ़। सदर तहसील प्रशासन पर एक बड़ा आरोप लगा है। गांधी आश्रम की कई करोड़ कीमत की जमीन को तहसील प्रशासन द्वारा मात्र 90 लाख में नीलाम कराने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम राहुल नगर मड़या के पदाधिकारी है। उन्होंने आपसी मिली भगत कर जमीन को नीलाम किए जाने की भी बात कही है।
गांधी आश्रम पर कर्मचारियों के पीएफ का सवा करोड़ रुपये बकाया है। जिस पर गांधी आश्रम की राहुल नगर मड़या ठंडी सड़क स्थित क्षेत्रीय कार्यालय की लगभग साढ़े तीन बीघा जमीन को तहसील प्रशासन ने टेकओवर कर लिया है। इसी जमीन के लगभग 10 बिस्वा जमीन को तहसील प्रशासन ने बीते 20 जुलाई को मात्र 90 लाख में ही नीलाम कर दिया। नीलामी में प्रक्रिया का पालन नहीं करने समेत कई करोड़ की जमीन को मात्र 90 लाख में ही मिली भगत कर नीलाम कर देने का आरोप सामने आया है। गांधी आश्रम के मंत्री ठाकुर प्रसाद राय ने मुख्यमंत्री, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी समेत अन्य को भेजे शिकायती पत्रक में यह आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 13 जनवरी को उन्हें सूचना दी गई कि 20 जनवरी को नीलामी होनी है। 20 जनवरी को सदर तहसील में कुछ नहीं हुआ और बाद में चोरी छुपे कई करोड़ की लगभग 10 बिस्वा जमीन मात्र 90 लाख में उसी दिनांक को दिखते हुए शहर के एक प्रतिष्ठित डॉक्टर को नीलाम कर दी गई। इतना ही नहीं नीलामी की सूचना भी कहीं प्रकाशित नहीं की गई। मंत्री ठाकुर प्रसाद ने मुख्यमंत्री से पूरे मामले की जांच करा कर विधिक कार्रवाई किए जाने की मांग किया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)