आजमगढ़: 18 फरवरी तक इन मार्गों पर नहीं चलेंगे वाहन

Youth India Times
By -
0
पुलिस (आरक्षी) भर्ती की लिखित परीक्षा को लेकर हुआ डायवर्जन
आजमगढ़। यातायात पुलिस द्वारा बताया गया कि जनपद में आगामी 17 फरवरी व 18 फरवरी (शनिवार एवं रविवार) को उत्तर प्रदेश पुलिस (आरक्षी) भर्ती की लिखित परीक्षा होना प्रस्तावित है, जनपद में लगभग 50 हजार लोगों के आगमन सम्भावना है। जिससे जनपद में अत्यधिक भीड़ होने प्रबल संभावना बनी रहेगी। जिसके दृष्टिगत जनपद के यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने यातायात जाम से निजात पाने हेतु निम्नानुसार रुट डायवर्जन किया गया है-
बड़े वाहन के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी/ रुट डायवर्जन
1-मोहम्मदपुर तिराहा (थाना गम्भीरपुर): वाराणसी की तरफ से आज़मगढ़ आने वाले भारी वाहन (ट्रक) मोहम्मदपुर से बाएं मुड़कर फरिहा चौक होते हुए निजामाबाद से मंदुरी थाना क्षेत्र कंधरापुर से होते हुए अपने गंतव्य को जाएगी।
2-फरिहा चौराहा (थाना निजामाबाद): सरायमीर की तरफ से फरिहा चौक होते हुए चेक पोस्ट रानी की सराय होते हुए आज़मगढ़ की तरफ आने वाले भारी वाहन फरिहा चौक से दाहिने बाए मुड़कर निजामाबाद से मंदुरी थाना क्षेत्र कंधरापुर से होते हुए अपने गंतव्य को जाएगी।
3-चेक पोस्ट रानी की सराय (थाना रानी की सराय): चेक पोस्ट रानी की सराय से आज़मगढ़ की तरफ आने वाले भारी वाहन आज़मगढ़ न आकर मोहम्मदपुर की तरफ से अपने गंतव्य को जायेगे ।
4-सेमरा अण्डर पास (थाना रानी की सराय): सेमरा अण्डर पास (रानी सराय) से कोई भी बडे वाहन को शहर की तरफ नही आयेगे वे हाइवे से अपने गन्तब्य को जायेगे
5-भंवरनाथ चौराहा (थाना कन्धरापुर): भवरनाथ चौराहा से किसी प्रकार का छोटा या बड़ा वाहन शहर के तरफ नही आयेगे । सभी प्रकार के वाहनो को हाफिजपुर बैठौली होकर अपने गंतव्य को जायेगे ।
छोटे वाहन के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी
1-पहलवान तिराहा व नरौली थाना क्षेत्र सिधारी से होते हुए छोटे वाहन आज़मगढ़ शहर में केवल परीक्षा में सम्मिलित होने वाले या जिनका शहर में घर होगा वही आएगी तथा रोडवेज की बसे भी आएगी शेष छोटे या बड़े वाहन बैठौली होते हुए अपने गंतव्य को जाएगी। 2-हरवंशपुर तिराहा पर रशीदगंज-आर0टी0ओ0 कार्यालय की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन को हरवंशपुर से पहलवान तिराहा के तरफ डायवर्जन किया जायेगा। केवल परीक्षा में सम्मिलित होने वाले वाहनो को ही वागेश्वर चौराहा (बवाली मोड) की तरफ जाने की अनुमित होगी। 3-हाफिजपुर व जुनैदगंज थाना क्षेत्र कोतवाली से केवल परीक्षा में सम्मिलित होने वाले या जिनका शहर में घर होगा उन्ही छोटे वाहनों को शहर में आने की अनुमति होगी । शेष छोटे या बड़े वाहनो बैठौली होकर अपने गंतव्य को जायेंगे। 4-भंवरनाथ थाना क्षेत्र कंधरापुर से केवल परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छोटे वाहन व रोडवेज की बसे ही आज़मगढ़ शहर की तरफ आएगी । शेष छोटे या बड़े वाहन हाफिजपुर बैठौली होकर अपने गंतव्य को जायेगे। उपरोक्त यातायात डायवर्जन दिनांक 15.02.2024 से 18.02.2024 तक प्रत्येक दिवस प्रातः 06.00 बजे से रात्रि 20.00 बजे किया जायेगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)