आजमगढ़: एसकेडी में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस

Youth India Times
By -
0

देशभक्ति के साथ रामभक्ति की भी बही बयार
तमाम बाधाओं को पार करते हुए आज देश काफी उन्नति कर रहा है-विजय बहादुर सिंह, प्रबन्धक
आजमगढ़। जहानागंज क्षेत्र के धनहुंआ स्थित एसकेडी विद्या मन्दिर एवं एसकेडी इण्टर कालेज में शुक्रवार को 75वां गणतंत्र दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा देशभक्ति के रंग से सराबोर गायन, नृत्य, नाटक आदि की जो प्रस्तुति की गयी वह लोगों के दिलोदिमाग पर एक अमिट छाप छोड़ गयी। एसकेडी विद्या मन्दिर पर कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के संस्थापक विजय बहादुर सिंह द्वारा झंडारोहण एवं मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। इसके पश्चात राष्ट्रगान एवं झंडागान के पश्चात देशभक्ति की जो धारा चली वह काफी देर तक बहती रही। पूर्णिमा एवं कशिश की प्रस्तुति सलाम उन शहीदों को, स्नेहप्रभा द्वारा दुल्हन चली तीन रंग की, कुमकुम की मेरा देश पहले काफी पसन्द किया गया। सम सामयिक रूप में चर्चित एवं हिन्दुस्तान के गौरव के रूप में प्रतिष्ठित राममन्दिर की छाप भी पूरे कार्यक्रम में छायी रही। अनन्या ग्रुप द्वारा प्रस्तुत रघुकुल रीति, अंजलि का राम आयेगें काफी अच्छा लगा। एसकेडी इण्टर कालेज पर झंडारोहण श्रीकांत सिंह द्वारा किया गया। साक्षी चौबे की प्रस्तुति झांसी की रानी कार्यक्रम काफी मोहक रहा तथा आज के समाज में व्याप्त बुराइयों को उजागिर करता नाटक जैसी करनी वैसी भरनी भी काफी भाया। श्रद्धा सिंह, शिखा, दीक्षा, आस्था, अंतिमा आदि की प्रस्तुति भी काफी सराहनीय रही।
अपने उद्बोधन में संस्थापक विजय बहादुर सिंह ने कहा कि काफी लंबे संघर्ष के बाद जब देश आजाद हुआ तो सारे नियम कानून अंग्रेजों द्वारा बनाये गये और उनके हित को केन्द्रित करते हुए थे। इसलिए देश के लिए एक संविधान की आवश्यकता हुई जिसे संविधान सभा द्वारा पूरा किया गया। तमाम बाधाओं को पार करते हुए आज देश काफी उन्नति कर रहा है। विश्व की सबसे बड़ी जनसंख्या को साथ लेते हुए वर्ष 2047 तक भारत विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में खड़ा होगा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रामजी चौहान ने भी अपने विचारों को रखा। कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोष, दिनेश, नवनीत, प्रमोद, विद्योतमा, रूबी, नेहा, प्रियंका, संगीता आदि की भूमिका सराहनीय रही।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)