नहीं हुई शिनाख्त, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजवाया
आजमगढ़। दीदारगंज थाना क्षेत्र के महुवारा खुर्द गांव स्थित पोखरे के पास शनिवार को एक युवक का शव ग्रामीणों ने देखा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कवायद में जुट गई। घंटो प्रयास के बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को अज्ञात में पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।
महुवारा खुर्द गांव के लोग शनिवार की सुबह शौच आदि के लिए पोखरे की तरफ गए तो पाखरे किनारे एक शव पड़ा देखा। शव मिलने की सूचना पर पूरे गांव में सनसनी फैल गई। कुछ ही देर में मौके पर काफी संख्या में लोग जुट गए। ग्रामीणों की सूचना पर दीदारगंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कवायद में जुट गई। काफी प्रयास के बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो सकी। मृतक की उम्र लगभग 40-42 साल बताई जा रही है। गले में रूद्राक्ष की माला पहने था। मृतक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान भी नहीं मिले। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। एसओ दीदारगंज अखिलेश कुमार ने बताया कि काफी प्रयास के बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। शव को अज्ञात में पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया गया है।