थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी ने थाना सराय लखंसी में की जन सुनवाई

Youth India Times
By -
0
भूमि विवादों से संबंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीमो द्वारा मौके पर निस्तारण के दिए निर्देश
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। आज जिलाधिकारी अरुण कुमार ने थाना समाधान दिवस पर थाना सराय लखंसी में जनसुनवाई की। इस दौरान भूमि विवाद संबंधी प्रकरणों में उन्होंने पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण के निर्देश दिए। आज जनसुनवाई के दौरान जितनी भी शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष आई वे सभी भूमि विवाद से संबंधित थी,जिनके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने आज ही समाधान दिवस के उपरांत मौके पर जाकर निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने थानाध्यक्ष सराय लखंसी एवम् अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को भूमि विवादों से संबंधित प्रकरणों में तत्काल पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों का गठन कर उनका उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए शिकायतों के निस्तारण हेतु मौके पर टीमें भेजने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अशोक कुमार, सीओ सिटी एवम् थानाध्यक्ष भी उपस्थित रहे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)