आजमगढ़: आपरेशन के दौरान प्रसूता की मौत

Youth India Times
By -
0
परिजनों का आरोप, बिना परिजनों के अनुमति के ही कर डाला ऑपरेशन
आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के हसनाडीह गांव निवासिनी पुष्पा देवी 25 वर्ष पत्नी शैलेंद्र को डिलेवरी का समय नजदीक आने पर बाजार मेहियापार के एक प्राइवेट अस्पताल में 7 जनवरी को भर्ती कराया गया। परिजनों के अनुसार बीते सोमवार की रात अस्पताल के डाक्टर द्वारा प्रसूता को भर्ती कराकर ऑपरेशन करने की बात कही गयी, परिवार वालों की अनुमति न देने के बावजूद उसका ऑपरेशन भी कर दिया गया। बच्चा तो सुरक्षित रहा लेकिन ऑपरेशन के दौरान ही प्रसूता की मौत हो गई थी लेकिन डॉक्टर इस बात को छुपाते रहे और होश में आने पर ही मिलने की बात कहकर टालते रहे। जब मामला उनके हाथ से बाहर निकल गया तो वह घबरा गए और आनन-फानन में परिजनों को बहकावे में रखने के लिए अपनी गाड़ी में ही पत्नी को लेकर आजमगढ़ के अस्पताल में पहुंच गए जहां डॉक्टर ने प्रसूता के जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इसके बाद डॉक्टर वहां से फरार भी हो गया। अभी 2 साल पहले ही पुष्पा की शादी हुई थी और यह उसका पहला बच्चा था। परिजनों द्वारा अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जबरिया ऑपरेशन करने का आरोप लगाया है। पति का कहना है कि हमने गांव की आशा को भी इसकी सूचना दी थी उनके द्वारा सीएचसी पर न ले जाकर वहीं पर भर्ती करने का सुझाव दिया। पति शैलेंद्र द्वारा अहरौला थाना पर लिखित तहरीर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को शव घंटे भर की मशक्कत के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस द्वारा डाक्टर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा और कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)