रात में प्रेमिका से मिलने घर पहुंचा युवक

Youth India Times
By -
0
लोगों ने चोर समझकर पीटा, पुलिस आई तो लव स्टोरी का हुआ खुलासा
रामपुर। संभल जिले से शाहबाद क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को परिजनों ने चोर समझकर दबोच लिया। पीटने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मामले को सुलझाने के लिए गांव के संभ्रांत लोग लगे हुए हैं। अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। बीती देर रात करीब एक बजे संभल जिले से एक युवक ढकिया चौकी क्षेत्र के गांव निवासी प्रेमिका से मिलने आया था। मौका पाकर प्रेमी घर में घुस गया। घर में घुसने के बाद प्रेमिका के परिवार के बीच जाग हो गई। परिजनों ने जब प्रेमी को देखा तो परिजन उसे चोर समझ बैठे। उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। शोर शराबा सुनकर गांव के संभ्रांत लोग भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों को खुद आरोपी प्रेमी ने घटना के बारे में बताया।
जिसके बाद आरोपी प्रेमी को ढकिया पुलिस बुलाकर हवाले कर दिया। बताया गया कि प्रेमिका का रिश्ता कहीं और तय हो गया था। उसकी शादी भी सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत हुई थी। चर्चा है कि घटना के बाद युवती से जिसका रिश्ता तय हुआ था, उसने शादी तोड़ने की बात कही है। वहीं आरोपी प्रेमी भी दूसरी बिरादरी का का बताया जा रहा है। जानकारी के बाद आरोपी प्रेमी के परिजन भी ढकिया पहुंच गए थे। उधर गांव के कुछ संभ्रांत लोग भी मामले को सुलझाने में जुटे गए थे। इस घटना के बाद पूरे दिन गांव और आस-पास के गांव में चर्चा चलती रही। मामले में अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)