आजमगढ़। जिले के रहने वाले एक युवा डॉक्टर की शनिवार की रात लखनऊ में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। डॉक्टर की मौत की सूचना घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृत डॉक्टर पवई थाना क्षेत्र के पूरा शिवरामपुर गांव के रहने वाले थे।
पवई थाना के पूरा शिवरामपुर गांव निवासी डॉ. अजय कुमार भारती 32 लखनऊ में तैनात थे। शनिवार की रात 11 बजे वह कार से चार लोगों के साथ कहीं जा रहे थे। इस बीच किसी वाहन की चपेट में आकर कार में सवार डॉ. अजय कुमार भारती व एक अन्य की मौत हो गई। वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। डॉ. की मौत की सूचना घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। डॉ. अजय तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और उनका एक पुत्र बताया गया है। सबसे छोटा भाई पीसीएस अधिकारी है।