नगर पालिका मऊ द्वारा व्यापक रूप से चलाया जा रहा 'स्वच्छ तीरथ' व 'क्लीन सिटी एवं प्लास्टिक फ्री सिटी अभियान

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में नगर पालिका परिषद मऊ द्वारा 14 जनवरी से स्वच्छ तीरथ' व 'क्लीन सिटी एवं प्लास्टिक फ्री सिटी अभियान" अनवरत चलाया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य नगर में स्थित धार्मिक व आध्यात्मिक स्थलों एवं सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई कर सौंदयीकरण करना है। जिसके क्रम में आज नगर में स्थित मंदिरों व सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई की गयी तथा पालिका अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पालिका कार्यालय व उसके आस-पास के क्षेत्र की व्यापक रूप से साफ-सफाई की गयी एवं प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभाव के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया गया साथ ही आमजन में जूट से बने थैले का वितरण भी किया गया। यह अभियान आगामी 21 जनवरी तक अनवरत चलाया जायेगा।
पालिका के अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने श्रमदान करते हुये अपने वक्तव्य में कहा कि सफाई हमारे जीवन का अभिन्न अंग है इसके बिना हमारा स्वास्थ्य सदैव कुप्रभावित रहेगा और हम स्वास्थ्य के अभाव में अपने दायित्वों का भी ठीक ढंग से पालन नहीं कर सकेंगे। विगत 14 जनवरी से चल रहे इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नगर को प्लास्टिक मुक्त, स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाने में आम लोगों को प्रेरित कर उनकी भागीदारी सुनिश्चित कराना है। इसी आशय से उन्होंने नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने एवं राष्ट्र की उन्नति में योगदान देने हेतु चलाये जा रहे सभी अभियानों में आम जनता से सम्मिलित होने की भी अपील की है।
इस अभियान में सभासदगण, अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार, कर अधीक्षक-संतोष कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सत्य प्रकाश व नरेन्द्र कुमार, राजस्व निरीक्षक-अमृता राय, जेई निर्माण-रमेश कुमार, मनोज सोनकर, जेई जल-पंकज कुमार वर्मा, डीपीएम (स्वच्छ भारत मिशन) मनीष कुमार सिंह, निर्माण लिपिक-धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय व सफाईमित्रों, स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्यों तथा आम नागरिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)