आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी तक
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद में दिनांक 27 जनवरी 2024 को कार्यक्रम का आयोजन निश्चित है। उक्त कार्यक्रम में शासन द्वारा निर्धारित भौतिक लक्ष्य की पूर्ति हेतु प्रत्येक विकास खण्डों हेतु 80, नगर पालिका मऊ हेतु 45 एवं अन्य समस्त नगर पंचयतों हेतु कुल 64 का भौतिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
जनपद के समस्त सम्मानित नागरिकों से अनुरोध है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद में दिनांक 27 जनवरी 2024 को आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु अपना आवेदन पत्र cmsvy.upsdc.gov.in वेबसाइट पर आनलाईन आवेदन करते हुए उसकी हार्ड कापी अपने विकास खण्ड कार्यालयों/नगर पंचायात/नगर पालिका कार्यालय अथवा जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में दिनांक 24 जनवरी 2024 तक जमा कर दें।