आजमगढ़: लालगंज लोकसभा क्षेत्र में रेल लाइन व रेलवे स्टेशन बनाने का मामला

Youth India Times
By -
0
भाजपा जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने केन्द्रीय राज्यमंत्री को दिया ज्ञापन
आजमगढ़। भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने भारत सरकार के केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह यादव के आजमगढ़ आगमन पर सर्किट हाउस में उनसे मिलकर लालगंज लोकसभा क्षेत्र में रेल लाइन बनाने व रेलवे स्टेशन बनाने के सम्बन्ध में ज्ञापन सौपा।
भाजपा जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया की कुछ दिन पहले समाचार पत्रों के द्वारा जनता को अवगत कराया गया है कि वाराणसी से आजमगढ़ होते हुए गोरखपुर के लिए रेलवे लाइन स्वीकृत हुई है, जिसका सर्वे चल रहा है, जिसकी सर्वे रिपोर्ट मीडिया में सार्वजनिक किया गया था जिसमें लालगंज लोकसभा क्षेत्र को इसका लाभ नहीं मिल रहा, ऐसे में रेलवे अधिकारियो से वार्ता कर सर्वे में वाराणसी से लालगंज लोकसभा के देवगाव-लालगंज-गोमाडीह व क्षेत्र के अन्य स्थानों से होते हुए स्टेशन व रेलवे लाइन आजमगढ़ के लिए पास करने हेतु सम्बंधित अधिकारीयों को निर्देशित करने हेतु उनसे अनुरोध किया, जिससे लालगंज लोकसभा क्षेत्र के 25 लाख लोगों को इसका लाभ मिल सकें। केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह यादव ने शीघ्र ही रेल मंत्री व सम्बन्धित अधिकारियो से वार्ता कर लालगंज लोकसभा को इसका लाभ दिलाने का आश्वासन दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)