आजमगढ़: फिर भूखे पेट धरने पर बैठा आम आदमी

Youth India Times
By -
0
कहा-देश में अघोषित आपातकाल, ध्वस्त हो चुके हैं देश के चारो स्तंभ
आजमगढ़। आम आदमी पार्टी आजमगढ़ के द्वारा राज्यसभा सांसद संजय सिंह जी गिरफ्तारी के खिलाफ मेहता पार्क में अंबेडकर की मूर्ति के नीचे बैठकर एक दिवसीय उपवास का कार्यक्रम किया गया। पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपा शंकर पाठक ने कहा कि इस वक्त देश में अघोषित आपातकाल चल रहा है मोदी सरकार के कार्यकाल में देश के चारो स्तंभ ध्वस्त हो चुके है इनके खिलाफ आवाज उठाने वालों को यह सरकार घिनौना आरोप लगाकर जेल में डालने का काम कर रही है देश की बड़ी संसद में गरीबों मजलूमों की आवाज उठाने वाले राज्यसभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ फर्जी आरोप लगाकर ईडी द्वारा जेल में डालने का काम यह मोदी सरकार कर रही है जिसके खिलाफ हम लोग उनकी रिहाई तक प्रत्येक शुक्रवार को एकदिवसीय उपवास रखकर मोदी सरकार को सद्बुद्धि दे भगवान इसकी कामना संजय सिंह की रिहाई तक करेगे।
जिला अध्यक्ष रविंद्र यादव ने कहा कि कि मोदी सरकार बेरोजगारी, महगाई, भ्रष्टाचार आदि सभी मोर्चों पर पूरी तरीके से फेल हो चुकी है इस सच्चाई को छुपाने के लिए विपक्ष के नेताओं के ऊपर ईडी और सीबीआई के माध्यम से फर्जी आरोप लगाकर जेल में डालने का काम कर रही है इस मोदी सरकार को यह जान लेना चाहिए कि आम आदमी पार्टी आंदोलन से जन्मी पार्टी है इस तरीके के खिनौने आरोप के खिलाफ मोदी सरकार की ईट से ईट बजाने का काम आम आदमी पार्टी का हर सिपाही करेगा सांसद संजय सिंह की रिहाई तक ये आंदोलन चलता रहेगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)