मऊ में बस यूनियन, ट्रक यूनियन, आटो/टैम्पो यूनियन के पदाधिकारियों ने की बैठक

Youth India Times
By -
0
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय मऊ में बस यूनियन, ट्रक यूनियन, आटो / टैम्पो यूनियन के पदाधिकारियों तथा कुछ चालकों की एक बैठक की गयी, जो कल दिनांक 01.01.2024 से भारत सरकार द्वारा बनाये गये नये सड़क दुर्घटना कानून के विरोध में हड़ताल करते हुए चक्का जाम आदि कर रहे हैं। यूनियन के पदाधिकारियों को अवगत कराया गया कि अभी पब्लिक डोमेन ऐसा कोई कानून नहीं आया है और न ही लागू किया गया है जिसके विरोध में चालकों द्वारा हड़ताल किया जा रहा। जब कोई अधिनियम आदि का प्राविधान भारतीय न्याय संहिता के अनुसार होगा तो उसको लागू करने के लिए नियमावली भी बनायी जायेगी, और नियमावली में अपराध की गम्भीरता के अनुसार अलग-अलग दण्ड का प्राविधान किया जाता है। अभी जो नियम कानून हमारे ऊपर लागू नहीं किया गया है उसका विरोध भ्रान्तियों व सुने सुनाये तथ्यों के आधार पर किया जाना औचित्यपूर्ण नहीं है। अतः सभी यूनियन के पदाधिकारियों से अनुरोध है कि सभी प्रकार के वाहन के संचालन में अपना सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें, जो वाहन स्वामी या यूनियन अपनी वाहन का संचालन कराना चाहता है उसे प्रशासन का पूरा सहयोग मिलेगा।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)