उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने प्रदेश के सभी बीएसए को जारी किया निर्देश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने प्रदेश के सभी बीएसए को निर्देश देते हुए अवगत कराया कि प्रदेश में मौसम विभाग के पूर्वानुमान और शीतलहर की सम्भावना तथा तापमान के गिरावट के दृष्टिगत उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित कक्षा 1 से 8 तक परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दिनांक 16.01.2024 एवं दिनांक 17.01.2024 को विद्यालय में शिक्षण कार्य बन्द रहेगा तथा छात्र-छात्रा विद्यालय में उपस्थित नहीं होंगे। शिक्षक / शिक्षामित्र / अनुदेशक एंव अन्य कर्मी विद्यालय में उपस्थित रहकर अन्य प्रशासकिय कार्यों / दायित्वों का निर्वाहन करेंगे ।