आजमगढ़: 16 जनवरी को समस्त विद्यालयों में नहीं होगा कक्षा 8 तक शिक्षण कार्य

Youth India Times
By -
0
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने जारी किया आदेश
10 बजे से 3 बजे तक होगा कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं का संचालन
आजमगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने अत्यधिक ठंड और शीतलहर के मद्देनजर जनपद में नर्सरी से कक्षा 8 तक के समस्त परिषदीय, स्ववित्तपोषित मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य बोर्ड से संचालित विद्यालयों में दिनांक 16.01.2024 को शिक्षण कार्य बंद रखने का निर्देश दिया है। कक्षा 9 से 12 तक कक्षायें प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक संचालित होंगी। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेशक एवं अन्य कर्मी विद्यालय में उपस्थित रहकर प्रशासकीय कार्यों/दायित्वों का निवर्हन करेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिलाधिकारी द्वारा दिये गये आदेश का कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)