आजमगढ़: विकासित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आज के युवा ही सबसे महान साधक सिद्ध होंगे-ले0 डॉ0 पंकज सिंह

Youth India Times
By -
0
मतदाता जागरूकता हेतु पोस्टर-स्लोगन, भाषण और निबंध प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। लोकतंत्र के महापर्व चुनाव के महत्व को उद्घाटित करने और युवाओ को मतदान और मतदाता बनकर लोकतंत्र के पवित्र यज्ञ में आहुति देने के लिए जागरूक बनाने के लिए डी ए वी पीजी कॉलेज तथा नेहरू युवा केंद्र आजमगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में डी ए वी कॉलेज के अक्षय मुनि हाल में शासन के निर्देश के क्रम में मतदान जागरूकता अभियान के तहत लोकतंत्र में मतदान का महत्व तथा लोकतंत्र के सशक्तिकरण में युवाओं की भूमिका उपविषय पर पोस्टर/स्लोगन/भाषण और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्राचार्य प्रो0 प्रेमचंद्र यादव ने छात्र छात्राओं को मतदान का महत्व समझाते हुए लोकतंत्र के मज़बूती में युवाओं की सक्रिय भागीदारी पर बल दिया। जिला युवा अधिकारी संजीव सिंह ने युवा सप्ताह के समापन पर माई भारत-युवा द्वारा युवा के लिए बैज से सभी युवाओं को अलंकृत करते हुए बताया कि सरकार युवाओं की प्रत्येक क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी के लिए तत्पर और प्रयासरत है क्योंकि आज का सक्रिय और सशक्त युवा ही कल के भारत का भविष्य है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सहयुक्त एन सी सी अधिकारी ले0 डॉ0 पंकज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वप्न विकासित भारत @2047 के महान लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आज के युवा ही सबसे महान साधक सिद्ध होंगे। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए निर्णायक के रूप में डॉ0 अरुण कुमार सिंह,डॉ0 दिनेश कुमार तिवारी,डॉ0 संतोष कुमार सिंह, डॉ0 अमित कुमार सिंह, डॉ0 गौरव कुमार सिंह, डॉ0 प्रकाश चंद श्रीवास्तव ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया गया ज़िन्हें नेहरू युवा केंद्र की तरफ से सम्मानित किया गया । भाषण प्रतियोगिता में पूजा गुप्ता,अनुवेशिका गुप्ता और श्लोक बरनवाल को क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय , पोस्टर/बैनर प्रतियोगिता में शिखा शर्मा,नेहा यादव,निशा साहनी को प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय,स्लोगन प्रतियोगिता में निशा,शालू और पिंकी ने प्रथम,द्वितीय और तृतीय तथा निबंध प्रतियोगिता में मनीषा मौर्या, शिप्रा गोंड,राहुल गुप्ता ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए जिला युवा अधिकारी संजीव सिंह ने युवा सप्ताह के समापन कार्यक्रम तथा मतदान साक्षरता के इस महाभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)