सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने का दिया सुझाव

Youth India Times
By -
0
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। शनिवार को द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दृष्टिगत कार्यालय की एल0ई0डी टी०वी० एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रसारण कराया गया। जिसमें बस / ट्रक / ऑटो / ई-रिक्शा तथा टैक्सी चालकों एवं उनके यूनियन के पदाधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन / प्रवर्तन) द्वारा कार्यक्रम में सभी बस / ट्रक / ऑटो / ई-रिक्शा तथा टैक्सी चालकों एवं उनके यूनियन के पदाधिकारियों को सड़क सुरक्षा नियमों के विषय में जागरूक किया तथा सुझाव दिया कि दो पहिया वाहन का संचालन बिना हेलमेट लगाये न करें एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें और धैर्य के साथ वाहन का संचालन करें जिससे पूर्ण रूप से सुरक्षित रहेंगे। उक्त जागरूकता कार्यक्रम में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन / प्रवर्तन) सुहेल अहमद एवं यात्रीकर अधिकारी अरविन्द कुमार जैशल एवं सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) प्रमोद कुमार गौतम, प्रधान सहायक दयानिधि उपाध्याय, वरिष्ठ सहायक श्री कमरूज्जमा, वरिष्ठ सहायक तारा सिंह चौहान एवं डी०बी०ए० करूणा निधि राय तथा प्रवर्तन सिपाहियों के साथ परिवहन विभाग के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)