ADG और IG करते हैं परेशान

Youth India Times
By -
0
महिला IPS ने लगाया गंभीर आरोप, डीजीपी ने लिया एक्शन
Lucknow. "यूपी की महिला आईपीएस ने अपने ही वरिष्ठ अफसरों पर गंभीर आरोप लगाकर पुलिस विभाग में सनसनी फैला दी है। महिला आईपीएस ने एडीजी और आईजी पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए डीजीपी से लिखित शिकायत की है। डीजीपी को भेजे गए शिकायती पत्र में महिला आईपीएस ने कहा है कि दोनों ही अफसर बिना वजह उसके कार्यक्षेत्र में बाधा डालते हैं। साथ ही उसकी जाति को लेकर भी अभद्र टिप्पणी करते हैं। डीजीपी को शिकायती पत्र भेजने के बाद महिला आईपीएस अब लंबी छुट्टी पर चली गई है। महिला अफसर की शिकायत को डीजीपी ने गंभीरता से लिया है। डीजीपी ने फिलहाल आरोपित अफसरों पर जांच बैठा दी है। पूरे मामले की जांच डीजी कर रहे हैं। महिला आईपीएस ने डीजीपी को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि एडीजी और आईजी लगातार उनहें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। दोनों ही अफसर लगातार उनके कार्यक्षेत्र में बेवजह अड़चन पैदा करते हैं। इसके साथ ही जाति को लेकर भी अभद्र टिप्पणी की जाती हैं। डीजीपी को भेजे शिकायती पत्र में महिला अफसर ने आरोप लगाया है कि कुछ दिन पहले महिला हेड कांस्टेबल के साथ वारदात हुई थी। उस मामले को लेकर भी दोनों अफसरों ने अभद्रता की थी। जबकि हेड कांस्टेबल के साथ हुई वारदात महिला अफसर के कार्यक्षेत्र की नहीं थी। महिला की शिकायत तो पुलिस विभाग ने गंभीरता से लिया है। महिला का आरोप है कि दोनों अधिकारी विभागीय कार्यों में उन्हें बाईपास करके उनके जूनियर अफसरों से समन्वय कर रहे थे। दोनों ही वरिष्ठ अफसर महिला अफसर को लगातार मानसिक प्रताड़ना देन रहे थे। इसके बाद से महिला अफसर लगातार टेंशन में रहने लगी। इसके बाद महिला अफसर निजी कारणों का जिक्र करते हुए लंबी छुट्टी पर चली गई है। डीजीपी ने बताया कि महिला द्वारा जिन दो अफसरों पर आरोप लगाए गए हैं उनके खिलाफ विभाग की ओर से जांच बिठा दी गई है। डीजी स्तर के अधिकारियों से दोनों अफसरों के खिलाफ जांच की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)