आजमगढ़: पदोन्नति को लेकर क्रमिक अनशन को बाध्य न करें विभाग

Youth India Times
By -
0
विसंगतियों को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ हुआ मुखर
आजमगढ़। पदोन्नति विसंगतियों एवं अन्य शिक्षक समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक जिला आजमगढ़ द्वारा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में बीएसए कार्यालय के बाहर शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया गया। धरने को संबोधित करते हुए पूर्व प्रांतीय महामंत्री वेदपाल सिंह ने कहाकि लगभग आठ वर्षाे से शिक्षकों को पदोन्नति के नाम पर बरगलाया जा रहा है। जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहाकि अनुसूचित संवर्ग के शिक्षकों के चयन वेतनमान का मामला जानबूझकर बीएसए द्वारा लटकाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। आगे कहाकि अनुसूचित संवर्ग के शिक्षक शिक्षिकाओं को पदोन्नति में उनके वर्तमान कार्यरत् विद्यालयों पर ही पदस्थापित किया जाय। जिसको लेकर लगातार संगठन संघर्षरत् है। जिलामंत्री जितेन्द्र कुमार राय ने कहाकि पदोन्नति प्रक्रिया में 176 पदों को मनमाने तरीके से छिपाया गया। यदि शेष 176 पदों की सूची में शामिल नहीं नहीं किया जाता है तो संघ शिक्षकों को न्याय दिलाने के लिए क्रमिक अनशन करने को बाध्य होगा। प्रांतीय मंत्री उमाशंकर सिंह ने कहाकि संघर्ष के बल पर ही हर लड़ाई जीता जा सकता हैं, अगर शिक्षक समस्याओं का त्वरित निस्तारण नहीं हुआ तो संघ चुप नहीं बैठेगा। संचालन जिलामंत्री जितेन्द्र राय ने किया। धरने में मंजूलता राय, डा राजेश सिंह, प्रमोद लाल, अवधराज, राजेश कुमार, डा चंद्रभान सिंह, विनोद यादव, शिवप्रकाश चौबे, नागेन्द्र दुबे, संजय राय, रामाशीष राय, पुरंदर यादव, अनंत राय, प्रेमनरायन सिंह, हरिप्रसाद सिंह, केदारनाथ वर्मा, हरेन्द्र यादव, कमलेश यादव, रणंजय सिंह, भूपनरायन सिंह, अनिल सिंह, रामजनम यादव, जितेन्द्र सोनी, राजमणि शर्मा, सुनीता सिंह, शोभनाथ, जयशंकर सिंह, रवीन्द्र यादव, साधेराम यादव, पंकज सिंह, विकास सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)