चार किशोरियां बरामद, एक साल पूर्व घर से हुईं थी गायब
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जनपद की सिधारी थाना पुलिस ने गुरूवार की रात घर से बहला-फुसलाकर भगाई गई चार लड़कियों को रेलवे स्टेशन क्षेत्र से बरामद करते हुए उन्हें भगाने वाले आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। बरामद की गई लड़कियों में तीन सगी बहनें शामिल हैं।
सिधारी थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति ने बीते सात दिसंबर को मुकामी थाने में अपनी तीन किशोरवय पुत्रियों समेत चार लड़कियों को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मुबारकपुर क्षेत्र के बम्हौर ग्राम निवासी अरुण के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की जांच कर रही पुलिस ने गुरुवार की रात मिली सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन क्षेत्र में छापेमारी कर अगवा की गई चारों लड़कियों की बरामदगी करते हुए उन्हें अगवा करने वाले आरोपित अरुण को धर दबोचा।