बेटी से मिलने जा रहे थे मां-बाप
आजमगढ़। जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के बैठौली तिराहे पर बाइक से पुत्री के घर जा रहे पिता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे में मां गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल मां का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। मेंहनगर थाना क्षेत्र में खड़कपुर गांव निवासी राजेश सिंह (50) पुत्र स्व. रामानंद सिंह गुरुवार की रात 10 बजे अपने निवास स्थान भीटी मऊ से बाइक लेकर अपनी पुत्री के घर रौनापार थाना क्षेत्र के चालाकपुर गांव जा रहे थे। वह बैठौली तिराहे पर पहुंचे ही थे तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में राजेश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी ममता गंभीर रूप से घायल हो गईं। राजेश कोलकाता में रहकर एक निजी कंपनी में काम करते थे। 12 दिसंबर को तिलक के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री हैं।