जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का किया निरीक्षण

Youth India Times
By -
0
सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से मॉनिटरिंग करने का निर्देश
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम/वीवीपैट वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण जिलाधिकारी अरुण कुमार ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति मे किया। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष सीलबंद तालों को खोलने और कक्षों में रखे ईवीएम/वीवीपैट के रख-रखाव का निरीक्षण किया। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कक्षों के तालों को पुनः सीलबंद किया। उपस्थित प्रतिनिधियों ने सील बंद तालों पर अपने हस्ताक्षर किए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वेयर हाउस में विभिन्न जगहों पर लगाए गये सी.सी.टी.वी. कैमरों को सक्रिय रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सीसीटीवी कैमरो के कंट्रोल रूम से वेयरहाउस की अनवरत निगरानी करने का निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वेयर हाउस में रखे गए ईवीएम/वीवीपैट की सुरक्षा हेतु पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती कर वेयरहाउस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश दिए । ज्ञातव्य है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हर 3 महीने में जिलाधिकारी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया जाता है।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय,अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ ही सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)