निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत छात्राओं द्वारा किए गए ऑनलाइन आवेदनों का करें सत्यापन

Youth India Times
By -
0
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष / शैक्षिक सत्र 2023-24 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 09-10) एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत आनलाइन आवेदन से लेकर वितरण के सम्बन्ध में निर्गत समय-सारणी के अनुसार कार्यवाही किया जाना है। अल्पसंख्यक छात्रों के जनपद मऊ के पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत 1591 आवेदको द्वारा ही (Form Entered) किया गया है जिसमें से मात्र 1035 आवेदको द्वारा (Final Submission) किया गया है व दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में (कक्षा 11 व 12) में छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत 1690 आवेदको द्वारा ही (Form Entered) किया गया है जिसमें से मात्र 622 आवेदको द्वारा (Final Submission) किया गया है इसी प्रकार दशमोत्तर छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति (अदरदेन इण्टर) योजनान्तर्गत 1784 आवेदको द्वारा ही (Form Entered) किया गया है जिसमें से मात्र 204 आवेदको द्वारा (Final Submission) किया गया है। जो कि गत वर्ष की अपेक्षा में अत्यन्त कम है। समय सीमा के अंतर्गत संस्था में अध्ययनरत पात्र अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन जारी समय सारणी में दी गई समय सीमा के भीतर कराएं तथा विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत ऑनलाइन आवेदन पत्रों का मिलान कर अपने स्तर से समानान्तर सत्यापन/अग्रेषण सुनिश्चित करें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)