निमार्णाधीन पुलिया पर आकर टंग गई तेज रफ्तार कार

Youth India Times
By -
0
घंटों अटकी रही चार लोगों की सांसें
शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर जिले के जैतीपुर ब्लॉक क्षेत्र के दातागंज-फतेहगंज मार्ग पर शुक्रवार तड़के बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मरुआ झाला देवस्थान के पास निर्माणाधीन पुलिया पर एक तेज रफ्तार कार आकर टंग गई। कार में तीन-चार लोग सवार थे। कार के अंदर बैठे सभी लोगों की घंटों तक सांसें अटकी हींसभी की सांसें अटक गईं। किसी तरह एक-एक कर कार सवार बाहर निकले। लोगों ने बताया कि पुलिया निर्माण एजेंसी ने न तो संकेतक लगाए हैं और न ही रिफलेक्टर। इस कारण बाहर से आने वालों को पुलिया निर्माण के बारे में जानकारी नहीं हो पाती और हादसे का शिकार हो जाते हैं। कार सवारों के साथ भी यही हुआ। ये तो गनीमत रही कि चारों कार से सुरक्षित बाहर निकल आए।
यदि स्टेट हाईवे बनाने वाली कंपनी ने दोनों तरफ ब्रेकर बनाए होते या रिफ्लेक्टर लगाए होते तो शायद कार चालक उसे देखकर अपनी स्पीड को कम कर लेता और हादसा टल जाता। रिफ्लेक्टर ना लगा होने के कारण चालक ने समझा हाईवे पूरी तरह से बन चुका है और स्पीड को कम नहीं किया। शुक्रवार सुबह कोहरा पड़ रहा था। जिस कारण कारण निर्माणाधीन पुलिया दिखाई नहीं दे रही थी। कार सवार को भी चाहिए था कि अपने वाहन की स्पीड कम रखे। वहीं कोहरे में हादसों की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में चालकों को सावधानी बरतने की जरुरत है। इस पुलिया को खुदे हुए लगभग तीन से चार माह हो गया है, जो कि अभी तक बन नहीं पाई है और इस रोड को बनते हुए करीब 6 से 7 माह हो गए हैं। फिर भी रोड पूरी तरह से कंप्लीट नहीं हो पाई है। इस पुलिया के बनने से आगरा-मथुरा जाने वालों की राह आसान हो जाएगी। वाहनों की करीब 100 से 120 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। तेल की बचत होगी। सैकड़ों गांव का आवागमन भी इस पुलिया के बनने से शुरू हो जाएगा। इस समय इस क्षेत्र की ट्रैक्टर-ट्रालियां गन्ना लेकर द्वारकेश चीनी मिल को जाती हैं, जो नहर के रास्ते होते हुए निकल जाती हैं। इस स्टेट हाईवे का निर्माण करने वाली कंपनी शकुंतला कंस्ट्रक्शन है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)