रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। जनपद मऊ के मोहम्मदाबाद गोहाना कोतवाली क्षेत्र में उसे समय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी ,जब वह अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकार के निर्देश पर क्षेत्र में लुटेरे चोरों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रहे हैं । इसी दौरान मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह व उप निरीक्षक राज नारायण पांडे अपने हमराहियों के संग तमसा नदी के पुल के पास मुखबिर की सूचना पर दो स्कूटी सवार को संदिग्ध हालत में देखा उनका वाहन रोकने का प्रयास किया परंतु उनके द्वारा पुलिस पर फायर झोंक दिया गया। किसी तरीके से पुलिस ने उन दोनों को दबोच लिया पुलिस द्वारा बताया गया कि उनके पास से दो अवैध असलहा व कारतूस एवं लगभग 1,75,000 रुपए के सोने व चांदी के समान बरामद हुए। पुलिस द्वारा बताया गया कि इन दोनों द्वारा बताया गया कि यह चोरी का सामान सठियाव जनपद आजमगढ़ में एक सोने चांदी की दुकान पर बेचते हैं। पुलिस ने चोरी के समान को खरीदने वाले अमोल वर्मा को भी गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा बताया गया कि यह दोनों अभियुक्त एक दर्जन अधिक मुकदमों में वांछित चल रहे थे। यह तीनों अभियुक्त आफताब अब्दुल्ला एवं अमोल वर्मा निवासी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ के हैं ।