बार और बेंच दोनों एक दूसरे के पूरक-श्रीनाथ त्रिपाठी
आजमगढ़। दीवानी बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुक्रवार को समारोह पूर्वक शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बार कौंसिल ऑफ इंडिया के सह अध्यक्ष श्रीनाथ त्रिपाठी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बार और बेंच दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। इन दोनों के सामंजस्य से ही न्यायपालिका की गाड़ी सुचारू रूप से चलती है। विशिष्ट अतिथि प्रदेश बार कौंसिल के सदस्य देवेंद्र मिश्र नगरहा तथा जय नारायण पांडेय ने भी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए बार काउंसिल की तरफ से पूरे सहयोग का आश्वासन दिया।समारोह की शुरुआत में एल्डर कमेटी के चेयरमैन शिव गोविंद यादव ने अध्यक्ष पद के लिए अशोक कुमार पाण्डेय तथा मंत्री पद के लिए आनंद श्रीवास्तव ने शपथ लिया ।वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सैफ उमर खान, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के दो पदों पर अरुण कुमार पांडेय तथा स्वप्निल यादव, सह मंत्री के तीन पदों पर शशिकांत पांडेय, बृजलाल यादव तथा राम नारायन राय ने शपथ ली।ऑडिटर पद पर सुभाष चंद्र विश्वकर्मा,कोषाध्यक्ष पद पर सुरेंद्र जायसवाल ने शपथ लिया।वरिष्ठ कार्यकारिणी के छह पदों पर अरुण कुमार यादव, इंद्रजीत यादव, देवनंदन यादव, रमाशंकर यादव, राहुल श्रीवास्तव तथा श्रीराम पांडेय ने तथा कनिष्ठ कार्यकारिणी पर के छ पदों पर अजय कुमार यादव, अजय कुमार यादव, प्रतीश कुमार राय, प्रहलाद सिंह मारुत कुमार पांडेय तथा मोहम्मद महताब फारुकी ने शपथ ली। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि कलेक्ट्रेट बार के मंत्री उदयराज यादव, भाजपा के लालगंज,जिलाध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार मिश्रा उर्फ गुड्डू , घनश्याम पटेल सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह समेत बहुत से अधिवक्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।