गैर मर्द से बात करने में करती थी मदद
अलीगढ़। अलीगढ़ में थाना क्वार्सी क्षेत्र में एक हलवाई की पत्नी व दो बच्चों को अपहरण कर लिया गया है। पति ने पत्नी की बहनों व एक अज्ञात व्यक्ति पर यह आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि शादी के कुछ समय बाद से ही प्रार्थी की पत्नी किसी गैर मर्द से फोन पर अपनी बहनों के सहयोग से बात करती थी। पुलिस ने अपहरण समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रार्थी अंकुश पुत्र मुकेश कुमार निवासी आजमाबाद माछुआ माजरा बलकुला, थाना हरदुआगंज ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि क्वार्सी स्थित डब्बू पंडित के मकान में छह माह से रह रहा था। साथ में अपनी पत्नी संतोष देवी दो बच्चे प्रिंस आयु पांच वर्ष व राधिका कुमारी आयु सात वर्ष भी संग रह रही थी। बताया कि वह हलवाई है। तीर्थ यात्रा पर जाने वाले यात्रीयों के साथ जाकर खाना बनाता है। घटना से दो दिन पहले पूर्व नेपाल जा रहे यात्रियों के साथ गया था। आकर जानकारी हुई कि पत्नी संतोष देवी बच्चों सहित घर में रखी चांदी, मंगलसूत्र, 11,000 हजार रुपये को अपनी बहन पिंकी पत्नी नेत्रपाल निवासी धरौली थाना हाथरस जंक्शन व रेखा पत्नी राजेन्दर निवासी चिरकौला, पूजा देवी पुत्री भोला शंकर निवासी गुजरपुर सिकंदराराव हाथरस किसी युवक की मदद से गायब हो गई। आरोप लगाया कि शादी के कुछ समय बाद से ही प्रार्थी की पत्नी किसी गैर मर्द से फोन पर अपनी बहनों के सहयोग से बात करती थी। कहा कि अपनी पत्नी एवं बच्चों को इधर उधर रिश्तेदारियों में काफी तलाश किया, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका है। आरोप लगाया कि उपरोक्त ने पत्नी व बच्चे का अपहरण कर लिया है। अब धमकी दी जा रही है कि पत्नी का पता तब बतायेंगे जब एक लाख रुपये की रिश्वत देगा। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति, पिंकी, रेखा, पूजा देवी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।