आजमगढ़: युवा ग्राम प्रधान की हुई मौत

Youth India Times
By -
0
प्रधान संगठन व प्रधानों ने व्यक्त किया शोक

आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ विकास खण्ड स्थित ग्राम पंचायत मिर्जापुर के युवा ग्राम प्रधान विजय यादव का इलाज के दौरान निधन हो गया। बुधवार को खंड विकास कार्यालय पर शोक सभा का आयोजन कर्मचारियों और प्रधान संगठन व प्रधानों ने शोक संवेदना व्यक्त की। मिली जानकारी के अनुसार अजमतगढ खंड विकास के ग्राम पंचायत मिर्जापुर के युवा ग्राम प्रधान विजय यादव उम्र लगभग 30 वर्ष बीमार चल रहे थे जिनका आज़मगढ़ निजी अस्पताल में इलाज के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया जहां मंगलवार की रात्रि में इलाज के दौरान मौत हो गई सूचना पर विकासखंड अजमतगढ़ सभागार में सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुभाष चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में विकासखंड परिवार द्वारा एक शोक सभा का आयोजन किया गया। साथ ही ब्लाक कार्यालय बंद रखा गया। इस दौरान सभी ने दो मिनट का मौन रखकर मृतक ग्राम प्रधान को श्रद्धांजलि दी गई। सुभाष चंद्र शर्मा ने कहा कि विजय यादव का हम सबके बीच से इस तरह से चले जाना अपूर्णनीय क्षति है। उन्होंने अपने कार्यकाल में जो भी कार्य किये बहुत ही सराहनीय रहा, वह काफी मृदुभाषी और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। इस दौरान प्रधान संगठन ग्राम प्रधान व कर्मचारियों ने मृतक प्रधान के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त कर शोक सभा की। बुधवार को अंतिम संस्कार दोहरीघाट में किया गया जिसमें गांव व क्षेत्र के साथ कर्मचारी सहित अन्य ग्रामप्रधान भी शामिल रहे। जिसमें मुख्य रूप से सुरेंद्र प्रसाद, कमलेश, प्रदीप तिवारी, दीपक यादव, सूरज, मनिराम सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)