मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पोर्टल के अनुसार प्राप्त ग्रेडिंग पर विकास कार्यों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

Youth India Times
By -
0
जनपद की रैंकिंग खराब करने वाले अधिकारियों की तय की जाएगी जवाबदेही: जिलाधिकारी
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ. आज जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पोर्टल से प्राप्त विकास कार्यों से संबंधित विभिन्न योजनाओं की रैंकिंग एवं ग्रेडिंग के अनुसार बिंदुवार समीक्षा की गई।
अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग की समीक्षा के दौरान ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी हेतु तैयार एमओयू की रैंकिंग गत माह के सापेक्ष खराब पाए जाने पर जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को इस संबंध में तत्काल आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।विद्युत विभाग के रैंकिंग की समीक्षा के दौरान शहरी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति में अपेक्षाकृत सुधार न पाए जाने पर जिलाधिकारी ने बार-बार निर्देश देने के बावजूद भी विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार न होने पर अधीक्षण अभियंता विद्युत के खिलाफ एमडी को पत्र लिखने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण प्राप्त कुल 571 बीसी सखियों के सापेक्ष अभी तक 460 सक्रिय बीसी सखियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने डीसी एनआरएलएम को यथाशीघ्र प्रशिक्षण प्राप्त समस्त बीसी सखियों को सक्रिय करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में भी तेजी लाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। मनरेगा द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्धारित लक्ष्य 75 के सापेक्ष समस्त जगहो पर उचित दर की दुकानों के निर्माण के निर्देश दिए। इसके अलावा नए गौशालाओं के निर्माण एवं विस्तारीकरण की प्रक्रिया में भी तेजी लाने लाते हुए नवंबर माह के अंत तक समस्त कार्य पूर्ण करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को नए निर्मित गौशालाओं एवं विस्तारित गौशालाओं में निराश्रित गोवंशों को सुरक्षित करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।भवन निर्माण एवं सड़क निर्माण में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा अपेक्षित प्रदर्शन न करने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश दिए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान दवाओं की उपलब्धता में खराब रैंकिंग पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को मांग एवं पूर्ति की चेन सप्लाई की जांच करने तथा समस्त सामुदायिक केंद्रों तथा ड्रग वेयरहाउस में उपलब्ध दवाओं का मिलान कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना में जनपद की खराब रैंकिंग पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत नगरीय क्षेत्र के स्कूलों का कायाकल्प करने हेतु नामित संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को जिलाधिकारी ने शीघ्र ही कायाकल्प के तहत किए जाने वालों कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। पशुधन विभाग की समीक्षा के दौरान अंडा उत्पादन,टीकाकरण एवं गोवंश सुपुर्दगी में भी अच्छी स्थिति न होने पर जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को इसमें सुधार लेने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। गोवंश सुपुर्दगी हेतु उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर इसमें वृद्धि हेतु विशेष प्रयास करने को कहा। कन्या सुमंगला योजना में भी रैंकिंग ठीक ना होने पर उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को ब्लॉक स्तरीय बैठक कर सत्यापन कार्यों में तेजी लाते हुए इसमें सुधार के निर्देश दिए। सेतु निर्माण एवं नई सड़कों के निर्माण में खराब रैंकिंग पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को इसमें सुधार लाने के निर्देश दिए। पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने ब्लॉक स्तरीय समिति द्वारा पात्र लाभार्थियों का चयन कर ही जनपद स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने एक जनपद एक उत्पाद टूलकिट योजना में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शीघ्र प्रशिक्षण कार्य पूर्ण कर लाभार्थियों को इस योजना से लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान जिला अधिकारी ने हर विभाग के अधिकारियों को समय से फीडिंग करने एवं नियमित रूप से पोर्टल का स्वयं निरीक्षण करते रहने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने इस माह सी ग्रेड पाने वाले संबंधित विभागों की अलग से बैठक कर उनकी समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान प्रमुख रूप से अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जिला पंचायती राज विभाग, विद्युत विभाग एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा संचालित कार्यों एवं योजनाओं में खराब प्रदर्शन पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कार्य व्यवहार में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद की खराब रैंकिंग हेतु जिम्मेदार समस्त अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर,जिला विकास अधिकारी उमेश चंद्र तिवारी सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)