सहकारी चीनी मिल घोसी के सामान्य निकाय की वार्षिक बैठक जिलाधिकारी के अध्यक्षता में संपन्न

Youth India Times
By -
0
पेराई सत्र 2023-24 हेतु समस्त आवश्यक कार्रवाई शीघ्र पूर्ण कर गन्ना पेराई कार्य समय से प्रारंभ करने के दिए निर्देश
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ. आज जिलाधिकारी अरुण कुमार के अध्यक्षता में किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड घोसी के सामान्य निकाय की वार्षिक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान गत वर्ष आयोजित सामान्य निकाय की बैठक में लिए गए निर्णयो की विस्तृत समीक्षा जिला अधिकारी द्वारा की गई।इस दौरान वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु चीनी मिल संघ कार्यालय लखनऊ द्वारा स्वीकृत 110 करोड़ 42 लाख रुपए के बजट के अनुमोदन हेतु भी विस्तृत चर्चा के उपरांत सामान्य निकाय द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2022-23 की बैलेंस सीट पर भी विस्तृत चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल घोसी को गत वर्ष कराए गए कार्यों की क्रॉस चेकिंग कराने के भी निर्देश दिए। वित्तीय वर्ष 2022-23 में चीनी मिल में गन्ना पेराई का कार्य 20 दिसंबर से शुरू होने पर जिलाधिकारी ने प्रधान प्रबंधक को निविदा सहित समस्त आवश्यक कार्यवाहियां पूर्ण कर यथा शीघ्र चीनी मिल चालू करने के निर्देश दिए, जिससे गन्ना पिराई का कार्य समय से प्रारंभ हो सके। पेराई सत्र 2023-24 के लिए चीनी मिल के रिपेयर्स एंड मेंटिनेस कार्य की चर्चा के दौरान संबंधित अधिशासी अभियंता ने बताया कि रिपेयर्स एंड मेंटेनेंस का कार्य लगभग 85% पूर्ण हो चुका है। रोलर की उपलब्धता हेतु निविदा प्रक्रिया प्रगति में है।जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के अंदर निविदा सहित अन्य सारी कार्यवाहियां पूर्ण करते हुए मिल संचालन प्रारंभ करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।इसके अलावा चीनी मिल में गन्ना क्लीनिक की स्थापना के प्रस्ताव पर भी विस्तृत चर्चा के उपरांत समिति द्वारा अनुमोदन दिया गया। गन्ना क्लीनिक के माध्यम से गन्ना किसानों को उर्वरक, बीज एवम् ऋण आदि की सुविधा उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान है।
बैठक के दौरान सामान्य निकाय के कुछ सदस्यों द्वारा मिल में टिन शेड की खराब स्थिति, सड़कों की खराब स्थिति,गन्ना किसानों हेतु पेयजल एवं टॉयलेट की समस्या आदि से समिति को अवगत कराया गया।जिलाधिकारी ने बजट की उपलब्धता के अनुसार अगले दो-तीन सालों में चीनी मिल में टिन शेड को ठीक कराए जाने के निर्देश दिए।इसके अलावा उन्होंने किसानों की सुविधा हेतु स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता एवं टॉयलेट की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश प्रधान प्रबंधक को दिए। इस दौरान अपर जिला अधिकारी सत्यप्रिय सिंह, सहकारी चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक शैलेंद्र अस्थाना,जिला गन्ना अधिकारी नीरज कुमार वर्मा सहित सामान्य निकाय के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)