आजमगढ़: पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर सिपाही ने लिए 22 सौ रूपये

Youth India Times
By -
0
थानाध्यक्ष से शिकायत के बाद मचा हड़कंप, पैसा किया वापस
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा जहां कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के साथ ही पुलिस और आम जनता के बीच विश्वास को बनाये रखने के लिए निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं, वहीं कुछ पुलिसकर्मी अपनी आदतों से बाज न आते हुए पुलिसिया कार्यशैली पर सवालियां निशान लगा दे रहे हैं। इस बात का जीता जागता उदाहरण आज गंभीरपुर थाने में तैनात एक सिपाही ने पेश कर दिया। थानाध्यक्ष के संज्ञान में मामला आने के बाद सिपाही द्वारा पीड़ित से लिया गया पैसा वापस उसके खाते में भेजवा दिया गया।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अंबरपुर गांव निवासी अभय चौहान पुत्र प्रेम कुमार चौहान ने बताया कि उसने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। 8 तारीख को पासपोर्ट ऑफिस बनारस जाकर वेरिफिकेशन करवा कर वापस आया। आज शनिवार को गंभीरपुर थाने पर तैनात सिपाही अतुल मिश्रा अपने साथी के साथ अभय चौहान के घर पहुंचा और पासपोर्ट रिपोर्ट वेरीफिकेशन के नाम पर 2200 रूपये वसूल लिए। अभय चौहान ने जब इस बावत जानकारी चाही तो उसे बताया गया कि ऊपर तक सबको देना पड़ता हैं। जब इस बात की जानकारी थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह को हुई तो उन्होंने इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त सिपाही को डांट फटकार लगाई। सिपाही अतुल मिश्रा द्वारा तत्काल पीड़ित के नंबर पर गूगल पे यूपीआई ट्रांजैक्शन के माध्यम से ऑनलाइन पैसा पीड़ित के खाते में वापस कर दिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)