आजमगढ़: जिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 15 नवम्बर को

Youth India Times
By -
0
सीनियर वर्ग में चयनित खिलाड़ी आगामी सीनियर कुश्ती स्टेट में करेंगे प्रतिभाग-राजेन्द्र प्रसाद यादव
आजमगढ l सीनियर वर्ग (पुरुष/महिला) एवं अंडर 17 (बालक वर्ग) जिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 15 नवम्बर 2023, दिन - बुधवार को अखाड़ा बौरहवा बाबा निकट रेलवे स्टेशन आजमगढ में कराया जाएगा.
जिला कुश्ती संघ आजमगढ द्वारा आयोजित सीनियर पुरुष / महिला वर्ग जिला कुश्ती प्रतियोगिता एवं आजमगढ़ कुश्ती प्रोत्साहन के लिए अंडर 17 (बालक वर्ग) पहलवानों की भी कुश्ती प्रतियोगिता कराई जाएगी
दिनांक 15 नवम्बर 2023 दिन बुधवार को अखाड़ा बौरहवा बाबा में कराया जाएगा.
इस संबंध में जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने जानकारी देते हुए बताया की सीनियर वर्ग में चयनित खिलाडी होने वाले आगामी सीनियर राज्य कुश्ती मे प्रतिभाग करेंगे।
सभी प्रतियोगियों को सीनियर आयु समूह होना चाहिए। 18+ वर्ष वाले पहलवान कुश्ती चैम्पियनशिप में भाग लेने के पात्र हैं, एवं अंडर 17 के लिए 15+ वर्ष वाले पहलवान प्रतीभाग करेगें,
आयु और अधिवास का सत्यापन आधार कार्ड/पासपोर्ट/जन्मप्रमाण द्वारा किया जाएगा।
भार वर्ग-
फ्री-स्टाइल पुरुष वर्ग-
57,61,65,70,74,79,86,92,97,125 किलोग्राम।
ग्रीको रोमन- 55,60,63,67,72,77,82,87,97,130 किलोग्राम
फ्री-स्टाइल महिला वर्ग-
50,53,55,57,59,62,65,68,72,77 किलोग्राम
U-17वर्ग- 40,45,48, 51,55 ,60,65,71 किलोग्राम
👉🏻7:30 से 8:30 बजे प्रातः तक वजन लिया जायेगा एवं 10:30 बजे प्रातः से कुश्ती प्रारंभ

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)