आजमगढ़: प्रापर्टी डीलर की मौत मामले में पत्नी का गंभीर आरोप

Youth India Times
By -
0
कहा-दुर्घटना नहीं पैसे के लिए की गई मेेरे पति की हत्या
रानी की सराय पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप, एसपी से मिल मांगा न्याय

आजमगढ़। रानी की सराय के सेठवल के पास रेलवे ट्रैक के पास 30 सितंबर को युवक का शव मिला था। मृतक की पत्नी ने रुपये के लेनदेन में पति की हत्या कर शव को रेल पटरी पर रखने का आरोप लगाया है। एसपी से मिलकर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की मांग की है। सरायमीर थाना क्षेत्र के फरीउद्दीनपुर निवासी कंचन पाठक पत्नी स्व. सुधाकर पाठक ने आरोप लगाया कि पति की मौत हुए एक महीने हो गए। रानी की सराय पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। कंचन अपने पति के साथ अपने मायके रानी की सराय थाना क्षेत्र के पंदहा गांव में रहती थी। पति प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे। 29 सितंबर को शाम तक लौटने की बात कहकर घर से निकले थे। शाम तक उनके घर नहीं लौटने पर पीड़िता ने अपने भाई से बात की। इस पर उसने सुधाकर से बात की। घर में रुपये की जरूरत होने पर उन्होंने अपने एक दोस्त से फोन पे के जरिए एक हजार रुपये भिजवाए। देर रात तक भी सुधाकर के घर न लौटने पर कंचन ने उसके दोस्त से बात की। इस पर उसने बताया कि सुधाकर पाठक को घर जाने के लिए रात एक बजे मसानी माता मंदिर पर छोड़ा था। 30 सितंबर की सुबह मसानी माता मंदिर सेठवल के पास सुधाकर पाठक का शव मिला था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)