मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के कैंप का दीप प्रज्ज्वलित कर सीएमओ ने किया शुभारंभ

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी मऊ प्रागण में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत वृहद कैम्प का आयोजन कराया गया। कैम्प का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नन्द कुमार एवं जिला दिव्यांग अधिकारी डा. हंसराज सोनी द्वारा फीता काट कर एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहा.शोध अधिकारी सुनील कुमार सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी युसुफ शाह द्वारा बताया गया कि मानसिक रोगीयों से भेद-भाव नहीं करना चाहिये यह जानकारी दी। जिला दिव्यांग अधिकारी डा. सोनी ने बताया कि मानसिक कार्यक्रम में मानसिक दिव्यांग रोगीयों हेतु यूडीआईडी कार्ड बनवाना एवं बनवाने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारी (मानसिक स्वास्थ्य) जिला चिकित्सालय मऊ डा. राविशंकर पाण्डेय ने बताया कि मानसिक रोगीयों की पहचान कैसे करें, अनजान भय, बार-बार बुरा होेने का विचार आाना, झुझलाहट एवं अत्यअधिक चिंताएं, तनाव महसूस करना, हाथों पैरों में कम्पन होना हड़बडी में रहना, अन्धेरे से भय लगना, अजनबियों से भय लगना, नीन्द न आना, रात में बार - बार नींन्द खुल जाना, मन में उदासी रहना, यादास्त में कमी एकाग्रता में कमी, मन में उत्साह की कमी इत्यादि लक्षण हो सकता है, इन अवस्था में कुशल चिकित्सक से संपर्क करना चाहिये। कार्यक्रम में दुर्गा प्रताप सिंह एफएलसी एनसीडी एवं समस्त एनसीडी स्टाफ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस मौके पर मानसिक दिव्याग व्यक्तियों को स्वास्थ्य वर्धक फल वितरण किया गया।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)