आजमगढ़: पांच दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित

Youth India Times
By -
0
या तो बंद है या नाट रिचबल है जिम्मेदारों का मोबाइल
लालटेन युग में जीवन जीने को मजबूर हैं लोग
रिपोर्ट: शिव शंकर

आजमगढ़। अतरौलिया नगर पंचायत में पाँच दिनों से बाधित विद्युत आपूर्ति अभी तक बहाल नहीं हो सकी है। पचास हजार से अधिक की आबादी पांच दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित होने से समस्या का सामना कर रही है। विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ठप्प होने से बदहाली का संकट दूर किए बगैर जिम्मेदारी अधिकारी और कर्मचारी अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर या नाट रिचबल कर दिये हैं। कहने को अतरौलिया को आदर्श नगर पंचायत कहा जाता है मगर यह कितना आदर्श है इसका उदाहरण यह है कि 5 दिन से आदर्श नगर पंचायत लालटेन युग में जी रही है। बिजली विभाग की बात करें तो जितनी तत्परता से बिजली का बिल वसूलने में दिखती है उसका 10 प्रतिशत भी तत्परता लोगों की समस्याओं को निदान करने में नहीं लगती। एक तरफ अतरौलिया बाजार में जहां डेंगू जैसी बीमारी पांव पसार है वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग के मनमाना रवैया से जनता व्याकुल है। अगर आंकड़ों पर निगाह डालें तो अतरौलिया के हर 10 में से पांच व्यक्ति या तो बुखार से पीड़ित है या तो डेंगू की चपेट में है ऐसी दशा में बिजली की क्या आवश्यकता है इसे बखूबी समझा जा सकता है। अधिकारियों की माने तो ट्रांसफार्मर लगाया गया था, लोड पड़ने पर ट्रांसफार्मर में लीकेज हो जाने की वजह से सप्लाई नहीं दी गई, जल्द ही उक्त ट्रांसफार्मर को बदलकर सप्लाई चालू की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)