आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं के लिए कैरियर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

Youth India Times
By -
0
छात्र-छात्राओं को बड़े सपने देखने और उनके कैरियर की आकांक्षाओं को हासिल करने तथा उन्हें सशक्त बनाने के लिए एपीएस प्रतिबद्ध-प्रधानाचार्या रूपल पांड्या


आजमगढ़। रानी की सराय के पास स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में कैरियर काउंसलिंग के लिए एक भव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्या रुपल पाण्ड्या उपप्रधानाचार्या रूनाखान एवं विशेषज्ञ सलाहकारों के पैनल ने दीप प्रज्वलित कर संगोष्ठी का शुभारंभ किया। इस संगोष्ठी में विद्यालय के कक्षा ग्यारहवीं तथा बारहवीं के छात्र-छात्राओं को उनके कैरियर को दृष्टिगत रखते हुए, विशेषज्ञों एवं सलाहकारों द्वारा उचित मार्ग दर्शन की सुविधा प्रदान की गई। इस कैरियर काउंसलिंग संगोष्ठी में छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त अभिभावक भी उपस्थित थे। इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा और रोजगार के अवसर प्रदान करना था कि जिससे समस्त छात्र -छात्राएं शिक्षा जगत की विभिन्न संभावनाओं की तलाश कर अपने कैरियर का उचित चयन कर सकें। इस कैरियर काउंसलिंग में आये छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने विद्यालय द्वारा छात्रों के लिए किए गए इस सर्वाेत्तम कार्यक्रम की सराहना करते हुए, विद्यालय परिवार की प्रशंसा की। इस कार्यशाला के दौरान हमने विद्यार्थियों और युवाओं को उनके कैरियर के विकल्पों, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में मार्गदर्शन प्रदान कियाद्य

विद्यालय की प्रधानाचार्या रूपल पांड्या ने कहा कि हम अपने स्कूल में छात्र-छात्राओं को बड़े सपने देखने और उनके कैरियर की आकांक्षाओं को हासिल करने के लिए, तथा उन्हें सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के लिए आकर्षक छात्रवृत्ति प्राप्त करने, विषय का सही चयन करने एवं शैक्षिक सफलता के लिए आवश्यक कौशल विकसित करने अवश्य ही उपयोगी होगा,जिसका लाभ उठाकर छात्र-छात्राएं अपने कैरियर को सुनिश्चित करने में सफल हो सकेंगे।इस अवसर पर विद्यालय की उपप्रधानाचार्या रूनाखान ने कैरियर संगोष्ठी के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी छात्र-छात्राओं के कैरियर चयन में यह संगोष्ठी निश्चय ही बहुत उपयोगी होगी, जिससे छात्र अपने जीवन में सफल हो सकेंगे इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं भी उपस्थित थीं।ं

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)