होटल पर पुलिस ने मारा छापा, तीन लड़कियां समेत 6 शिकंजे में

Youth India Times
By -
0
बड़ी संख्या में आपत्तिजनक वस्तु, नौ मोबाइल, शराब बरामद


लखनऊ। यूपी के कानपुर में मॉल रोड स्थित होटल रॉयल गैलेक्सी पर बुधवार को पुलिस ने छापा मारकर सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया। एडीसीपी ईस्ट के नेतृत्व में हुई छापेमारी में पुलिस ने होटल मालिक, एक महिला व एक पुरुष दलाल और दो ग्राहकों को गिरफ्तार किया है। यहां से पकड़ी गईं तीन लड़कियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। एडीसीपी ईस्ट आकाश पटेल ने बताया कि रॉयल गैलेक्सी में सेक्स रैकेट चलाए जाने की गोपनीय सूचना मिली थी। जिसपर बुधवार दोपहर पुलिस टीम के साथ होटल में छापेमारी की गई। जहां तीन लड़कियां, दो सौदा कराने वाले दलाल और दो ग्राहक मिले। पुलिस को मौके से बड़ी संख्या में आपत्तिजनक वस्तु, नौ मोबाइल मिले हैं। आरोपितों के पास से 2400 रुपये बरामद हुआ है। यह लोग ऑनलाइन मोड में भी पैसा वसूलते हैं। पुलिस के अनुसार यह होटल आशू गुप्ता नाम के व्यक्ति का है। समरजीत नाम का युवक इस होटल को किराये पर लेकर सेक्स रैकेट चलवा रहा था। जबकि शुक्लागंज निवासी दयाशंकर तिवारी और किदवई नगर निवासी पूजा दुबे इसमें दलाली का काम करते थे। संचालक समरजीत फरार है जबकि अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार दोनों दलाल ग्राहकों को लालच देकर होटल में लाते थे और संचालक से अपना हिस्सा लेते थे। ग्राहकों को 600 रुपये से 1000 रुपये वसूलकर लड़कियां उपलब्ध कराई जाती थीं। मौके से पकड़ी गई युवतियां शहर और आसपास के जिले की ही हैं। यहां से पकड़े गए ग्राहक जितेंद्र कुमार और राम किशन गौतम हैं। पुलिस गैंग का पता करने के साथ ही होटल के लाइसेंस संबंधी जानकारी जुटाकर इसे सील कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई भी कर रही है। एडीसीपी आकाश पटेल ने बताया कि रैकेट में शामिल युवतियों से पूछताछ की तो उन्होंने एक युवक पर मजबूरी का फायदा उठाकर इस धंधे में उतारने का आरोप लगाया। आरोपित युवतियों के अनुसार उन्हें बहाने से होटल बुलाया गया था। एक युवक ने उनकी परेशानी का फायदा उठाया था। पुलिस अब उस युवक की तलाश कर रही है। पुलिस न तो इन्हें गिरफ्तार किया है न ही उनपर अभियोग दर्ज किया है। एडीसीपी के अनुसार आईएमटीपी एक्ट के तहत पकड़ी गई युवतियां भी एक तरह से पीड़ित ही हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)