आजमगढ़: राजेश आजाद के ससुराल पर भी एनआईए का छापा

Youth India Times
By -
0

कागज के कुछ टुकड़े साथ ले गई टीम

आजमगढ़। राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने कुछ लोगों को अगल-अलग स्थानों से हिरासत में ले लिया है। इसके बाद से ही उक्त लोगों से जुड़े स्थानों पर दबिश की कवायद चल रही है। एनआईए द्वारा पकड़े गए लोगों में देवरिया जिला निवासी राजेश आजाद भी शामिल है। जिसकी ससुराल जिले के तहबरपुर थाना अंतर्गत बैरमपुर गांव में है। मंगलवार की अल सुबह पांच बजे एनआईए की टीम बैरमपुर स्थित राजेश के ससुराल पहुंची और जांच पड़ताल किया। इस दौरान एक कमरे से कागज के कुछ टुकड़े लेकर टीम वापस रवाना हो गई। देवरिया जिला के मूल निवासी राजेश आजाद जन मुक्ति मोर्चा के नाम से एक संगठन चलाते है। उनकी ससुराल जिले के तहबरपुर थाना क्षेत्र के बैरमपुर गांव निवासी निहोर के घर है। राजेश निहोर के सबसे छोटे दामाद है और अक्सर ही वह अपनी ससुराल आते-जाते रहते है। जिले में मंदुर हवाईअड्डा विस्तार के विरोध में चल रहे खिरियाबाग आंदोलन में भी वे बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग कर रहे थे। किसी मामले में एनआईए ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
इसके बाद से राजेश से जुड़े स्थानों पर एनआईए की टीम द्वारा दबिश दी जा रही है। मंगलवार की भोर में एनआईए की टीम ने राजेश के ससुराल बैरमपुर भी पहुंची और पूरे घर की तलाशी लेने के साथ ही उस कमरे की गहना से जांच किया, जिस कमरे में राजेश यहां आने पर रूकता था। उक्त करमे की तलाशी के दौरान एनआईटी टीम कागज के चंद टुकड़ों को लेकर चली गई। इसके बाद से ही गांव में हड़कंप मचा हुआ है। राजेश की ससुराल के बाहर लोगों का जमवाड़ा लगा हुआ है और राजेश की गिरफ्तारी व ससुराल में छापेमारी को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है। राजेश के चचेरे साले राहुल ने बताया कि सुबह पांच बजे सादे कपड़े में पांच-छह लोग आए थे। जिनके साथ पुलिस भी थी। टीम ने घर की तलाशी लेने के साथ ही परिजनों से कुछ पूछताछ भी किया। इसके बाद राजेश के कमरे से कुछ कागज के टुकड़े लेकर चले गए। जनवादी-माओवादी नेताओं की तलाश में जिले में पहुंची एनआईए टीम ने जिले के तहबरपुर थाना अंतर्गत बैरमपुर से देवरिया जिले के मूल निवासी राजेश आजाद को हिरासत में लिया। राजेश आजाद की तहबरपुर के बैरमपुर में ससुराल है। किस मामले में एनआईए टीम को राजेश की तलाश थी यह तो अभी ठीक ढंग से नहीं पता चल सका है लेकिन राजेश को बैरमपुर से उठाए जाने के बाद से हड़ंप मच गया है। राजेश आजाद मंदुरी हवाईअड्डा विस्तार के विरोध में खिरियाबाग आंदोलन में भी बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग कर रहा था। कई बाद वह खिरियाबाग आंदोलन में शामिल हुआ है। सूत्रों की माने तो अभी कुछ और लोगों की तलाश में एनआईए टीम जिले में मौजूद है और अज्ञात स्थानों पर दबिश की कवायद में जुटी हुई है। राजेश आजाद को गिरफ्तार किए जाने और जिले में एनआईए टीम के मौजूदगी को लेकर स्थानीय अधिकारी कुछ भी बोलने को फिलहाल तैयार नहीं है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)