आजमगढ़: चार पतियों को धोखा देने वाली महिला चढ़ी पुलिस के हत्थे

Youth India Times
By -
0
3 जुलाई को पांचवें प्रेमी के साथ हो गई थी फरार
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। चार पतियों को धोखा देने वाली पत्नी अन्ततः पुलिस के हत्थे चढ़ गयी। वह अपने पांचवें प्रेमी के साथ फरार हो गयी थी। सबसे बड़ी बात यह है कि इन सबके बावजूद पति धोखेबाज पत्नी के साथ रहने को राजी हो गया। कागजी खानापूर्ति के बाद पुलिस ने उक्त महिला को उसके पति के साथ घर भेज दिया। बतातें चलें कि अहरौला थाना क्षेत्र के चकब्रह्मनी गांव निवासी अनिल राजभर अपने परिवार का पालन पोषण करने हेतु चंडीगढ़ गया हुआ था, वहां पर रीना नाम की युवती से उसकी मुलाकात हुई। कुछ महीने बाद दोनों लोग विंध्याचल मंदिर में आकर शादी कर लिये। अनिल राजभर शादी करने के बाद पत्नी रीना को अपने गांव लेकर आ गया, 9 साल जीवन व्यतीत करने के बाद रीना को तीन बच्चे पैदा हुए, पहली पुत्री उजाला चार वर्ष बाकी दो पुत्र जुड़वा जन्मे जो अभी 2 वर्ष के बताए जा रहे हैं। इसके बाद वह अपने प्रेमी के साथ कहीं फरार हो गयी। इस बावत अनिल राजभर ने पत्नी पर आरोप लगाया था कि वह झांसा देकर लोगों से शादी कर लेती है और कुछ दिन साथ रहने के बाद छोड़कर चली जाती है। अनिल राजभर ने बताया कि शादी के 9 साल बीत जाने बाद पत्नी बोली थी कि मेरे कई दोस्त हैं लेकिन हमने सबको छोड़ दिया है अब तुम्हारे साथ जीवन व्यतीत करना है। पति के अनुसार रानी ने इस तरह कई लोगों का घर बर्बाद कर दिया। वह अपने किसी आशिक से फोन पर रोजाना बातचीत करती थी। 3 जुलाई 2023 को रात लगभग 8 बजे रीना किसी से फोन पर बातचीत करते हुए शौच के लिए बाहर गई, जब मैं फूलपुर से काम करके घर वापस आया तो बच्चों से पूछा कि मां कहां गई है, बच्चों ने जवाब दिया कि मम्मी शौच के लिए बाहर गई हुई हैं। जब घंटों बीत जाने के बाद पत्नी घर वापस नहीं लौटी तो मैं काफी चिंतित होकर खोजबीन करने लगा लेकिन पत्नी नहीं मिली। पीड़ित पति द्वारा 4 जुलाई को अहरौला थाने में पत्नी के गुमशुदा होने की तहरीर दी गई थी। रविवार की देर शाम अहरौला थाना क्षेत्र बारसातीगंज चट्टी पर एक महिला को संदिग्ध रूप में टहलता देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। चौकी प्रभारी माहुल लालबहादुर बिंद ने वहा पहुंच कर महिला से पूछताछ की तो उसने अपना नाम रीना बताया। जब फोटो से मिलान कर पुलिस उसे लेकर थाने आई। पुलिस ने उसके पति अनिल को बुलाया। पति उसे साथ ले जाने को समहत हो गया। इसके बाद पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर उक्त महिला को उसके पति को सुपुर्द कर दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)